trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02841614
Home >>गाजियाबाद

Changur Baba: गाजियाबाद में भी निकला छांगुर बाबा का चेला, धमकाता, सिगरेट से जलाता और फिर कर देता था गायब!

Chhangur Baba: धर्मांतरण के मास्‍टरमाइंड छांगुर बाबा का गाजियाबाद कनेक्‍शन सामने आया है. आरोप है कि छांगुर बाबा का चेला बदर अख्तर सिद्दीकी पश्चिमी यूपी में ह‍िंंदू लड़क‍ियों को बहला-फुसलाकर कर धर्मांतरण कराता था.   

Advertisement
Chhangur Baba
Chhangur Baba
Zee Media Bureau|Updated: Jul 15, 2025, 08:17 PM IST
Share

Chhangur Baba: यूपी एटीएस (ATS) और ईडी (ED) की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है. धर्मांतरण के मास्‍टरमाइंड छांगुर बाबा की करतूतें की परत-दर-परत खुल रही है. धर्मांतरण के नाम पर शुरू हुआ यह खेल सीधे आईएसआई कनेक्शन और देशविरोधी साजिशों तक जुड़ा हो सकता है. अब इस पूरे षड्यंत्र की गूंज गाजियाबाद तक पहुंच गई है. गाजियाबाद के एक परिवार ने आरोप लगाया है कि छांगुर बाबा और उसके चेले बदर अख्तर सिद्दीकी ने मिलकर उनकी बेटी को गायब कर दिया. इतना ही नहीं साल 2019 से लापता इस युवती की बहन ने जो खुलासा किया है, वो पूरे सिस्टम को झकझोर देने वाला है. 

छांगुर बाबा का गाजियाबाद कनेक्‍शन 
गाजियाबाद की रहने वाली युवती का कहना है कि 2019 में उसकी बहन टूर एंड ट्रेवल्स का कोर्स कर रही थी, तभी उसकी जान-पहचान बदर अख्तर सिद्दीकी नाम के एक शख्स से हुई. इसके बाद पहले गाड़ियों में घुमाने और बातें करने के बहाने बदर अख्तर सिद्दीकी ने उसे बहलाया फुसलाया और धीरे-धीरे उसके दिमाग पर कब्जा कर लिया. इसके बाद 24 अक्टूबर 2019 के बाद से उनकी बहन का कोई अता-पता नहीं चला. आरोप है अंतिम बार बदर अख्तर सिद्दीकी उसे एक स्कोडा कार में ले गया, जिसमें परदे लगे थे और तीन अज्ञात लोग सवार थे. इसके बाद युवती कभी घर नहीं लौटी. 

बहन को ब्रेनवॉश करने का आरोप 
पीड़‍ित बहन का कहना है कि बदर अख्तर सिद्दीकी के संपर्क में आने के बाद कुछ समय के लिए जब उसकी बहन लौटी थी, तब उसका व्यवहार पूरी तरह बदल चुका था. उसने पूजा-पाठ छोड़ दिया था, भगवान के नाम से चिढ़ती थी और माता-पिता से कट चुकी थी. वो सिर्फ बदर अख्तर का नाम लेती थी और उसी के नियंत्रण में थी. बहन का दावा है कि उसकी बहन को ब्रेनवॉश किया गया और मानसिक रूप से पूरी तरह बदला गया. इतना ही नहीं पीड़िता का कहना है कि उसकी बहन को दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ले जाया गया, हालांकि उनकी बहन का पासपोर्ट उन्हीं के पास ही है. इससे उन्हें यह भी शक है कि उसे किसी अवैध तरीके से देश से बाहर भेजा गया हो. 

बहन को पीटता और‍ सिगरेट से जलाने का आरोप 
आरोप यह भी है कि बदर अख्तर उनकी बहन को पीटता था और सिगरेट से जलाता था. इसके निशान उन्होंने अपनी बहन के हाथ पर देखे थे और जब वह बीमार पड़ी तो किसी ''पीर बाबा'' से तंत्र-मंत्र वाला पानी लाकर उसे पिलाया गया. युवती अक्सर छांगुर बाबा का नाम लिया करती थी और कहती थी कि बदर, छागुर बाबा को जो जानता है. कोई कुछ भी कहे या करे, उसे कोई नुकसान नहीं होगा क्योंकि छांगुर बाबा उसके साथ है. 

कई हिंदू लड़क‍ियों के गायब होने का दावा 
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि शिकायतकर्ता बहन का कहना है कि जब उसने अपनी बहन की तलाश में पुलिस थानों के चक्कर लगाने पर जानकारी मिली, तो उसने पाया कि सिर्फ उसकी बहन ही नहीं, कई अन्य हिंदू लड़कियां भी इसी बदर अख्तर के संपर्क में आने के बाद गायब हुई हैं. सभी की उम्र 19 से 25 साल के बीच और सभी का मजहब एक जैसा. लेकिन किसी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. 

पीड़‍ित परिवार ने पीएम मोदी से लगाई गुहार
परिवार ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि छांगुर बाबा और बदर अख्तर सिद्दीकी के इस कनेक्शन को जांचा जाए और उनकी गए हो चुकी बहन को बरामद कर आरोपी बदर अख्तर सिद्दीकी को भी तुरंत गिरफ्तार किया जाए.  उनका दावा है कि जब ये यह बदर अख्तर सिद्दीकी पकड़ा जाएगा, तभी सैकड़ों हिंदू लड़कियों की सच्चाई सामने आएगी. जिन्हें छांगुर बाबा के चेले और उनकी बहन को गायब करने का आरोपी बदर अख्तर ने बहला-फुसलाकर धर्मांतरण और देशविरोधी नेटवर्क में धकेल दिया गया है. 

यह भी पढ़ें : बलरामपुर धर्मांतरण मामले में नया मोड़, छांगुर बाबा के नेटवर्क से जुड़ा अहम कागजात हाथ लगा

यह भी पढ़ें : छांगुर बाबा की 'धर्मांतरण इंडस्ट्री' पर नए खुलासे, जलालुद्दीन की काली कमाई पर ATS का शिकंजा, पूर्व प्रधान से भी सवाल-जवाब

Read More
{}{}