Ghaziabad Hindi News/पीयूष गौड़: गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां कांग्रेस नेता सचिन पायलट के ममेरे भाई रोहन कसाना पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इस घटना में रोहन बाल-बाल बच गए. रोडरेज को लेकर यह हमला और कई राउंड फायरिंग की गई है. कार को ओवर टेक करने पर दबंग युवकों ने रोहन की बाइक कार से ओवरटेक कर रोका और मारपीट के साथ फायरिंग की. पीड़ित ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई है। वही पुलिस द्वारा मामले में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
पीड़ित रोहन कसाना के अनुसार, रोहन अपने गांव शकलपुरा से किसी काम से अपनी बाइक से जा रहे थे, तभी रास्ते में एक इको गाड़ी में सवार कुनाल और उसके भाई सुमित से उनकी कहासुनी हो गई. आरोप है कि कार को बाइक से ओवरटेक करने और कार से धूल उड़ने की बात कहने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी सुमित ने रोहन के साथ मारपीट की और डराने के लिए हवाई फायरिंग कर दी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों कुनाल और सुमित को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही, फायरिंग में इस्तेमाल किए गए अवैध हथियार को भी बरामद कर लिया गया है.
मामले में पुलिस जांच जारी है, वही इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है. पुलिस ने रोहन की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि आरोपियों के पास अवैध हथियार कहां से आया. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक रोहन रिलेशन में कांग्रेसी नेता सचिन पायलट की मां के चाचा के बेटे हैं.