पीयूष गौड़/गाजियाबाद: गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां कविनगर इलाके के गोविंदपुरम इलाके में एक बहू ने अपनी मां के साथ मिलकर सास की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके बाद फर्श पर गिराकर पीटा और पैर पकड़कर घसीटा. यह पूरी घटना गाजियाबाद के कविनगर इलाके के गोविंदपुरम की है. पिछले 6 दिन से पीड़ित सास ससुर पुलिस से गुहार लगाई, जिसके बाद FIR दर्ज हुई है.
2.5 साल पहले हुई थी शादी
मूलरूप से बुलंदशहर निवासी सत्यपाल सिंह केंद्रीय विद्यालय दिल्ली से रिटायर्ड शिक्षक हैं. वह इस समय गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम में रह रहे हैं. इनकी 3 बेटियां हैं और तीनों की शादी हो चुकी है. इकलौता बेटा अंतरिक्ष गुरुग्राम में सॉफ्टवेयर इंजीनयिर है. सत्यपाल सिंह ने बताया कि बेटे अंतरिक्ष की शादी ढाई साल पहले गाजियाबाद के स्वर्णजयंती पुरम निवासी आकांक्षा से हुई. आाकांक्षा भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और पहले चंडीगढ़ में जॉब करती थीं, लेकिन एक साल से वर्क फ्रॉम होम कर रही है.
मां को बुलाकर सास को पीटा
यह घटना 1 जुलाई की है. जिसमें सॉफ्टवेयर इंजीनियर आकांक्षा ने अपनी मां को अपने घर पर बुलाया. जिसके बाद अपनी सास सुदेश को पीटना शुरू कर दिया. पहले गाली गलौच की. उसके बाद सास को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए. सास बचाव का प्रयास करती हैं तो पुत्रवधू बाल पकड़कर पीटना शुरू कर देती है. आकांक्षा की मां भी मारपीट में साथ देती हैं. फिर फर्श पर गिराकर पीटा. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. जहां 1 मिनट 20 सेकेंड की वीडियो भी सामने आई है. जिसमें बहू की करतूत देखी जा सकती है.
ससुर ने छिपकर जान बचाई
सत्यपाल सिंह ने बताया कि बेटे की बहू आकांक्षा लगातार हमें परेशान करती है. आकांक्षा के पिता ज्ञानेंद्र सिंह दिल्ली पुलिस में दरोगा हैं. वह आए दिन अपने पिता की धमकी देती है. इसी के कारण मेरा बेटा भी परेशान रहता है. वह घर क्लेश के कारण घर नहीं आता और गुरुग्राम ही रह रहा है. पहले तो बहू ने सास को पीटा, फिर मुझे भी मारने के लिए दौड़ी. उसके हाथ में चाकू था.
पुलिस ने दर्ज किया केस
सत्यपाल सिंह के मुताबिक यदि मैं छिपकर जान नहीं बचाता तो मेरे साथ भी अनहोनी हो सकती थी. कभी भी हमारे साथ अनहोनी हो सकती है. पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस टरका रही थी. एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. सास के साथ मारपीट करने के मामले में बहू आक्षांक्षा और उसकी मां के नाम शामिल हैं. SHO कविनगर योगेंद्र मलिक पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस साक्ष्य के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.