Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र को दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर एरिया में सबसे पिछड़ा माना जाता है. यहां बड़ी संख्या में ऐसे लोग रहते हैं जो दिल्ली, गाजियाबाद या नोएडा में नौकरी करते हैं, लेकिन इतनी बड़ी आबादी के लिए यहां यातायात के साधनों की बात की जाए तो उनकी स्थिति बहुत खराब है. लोनी रोड से दिल्ली आने के लिए जो एक दो सीधे रोड हैं उनपर बेतहाशा निजी वाहनों की भीड़ रहती है, क्योंकि सरकारी परिवहन व्यवस्था बहुत खराब है. इस रूट पर आपको इक्का-दुक्का ही सरकारी बसें चलती दिखाई देंगी, मजबूरन लोगों को ऑटो या डग्गामार वाहनों के भरोसे दिल्ली बॉर्डर तक आना जाना पड़ता है. और इन डग्गामार और ऑटो वालों की भी मनमानी रहती है, वो ट्रैफिक के नियमों के विरुद्ध सवारियां तो ठूंस कर बैठाते ही, किराया भी मनमाना वसूल करते हैं.
लोनी वालों के लिए मौजूदा नजदीकी मेट्रो स्टेशन
लोनी या उसके आपस की कॉलोनियों और गांवों में रहने वालों के लिए फिलहाल सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन शिव विहार मेट्रो स्टेशन है. और यहां तक आने के लिए भी उन्हें लोनी से चार से 6 किलोमीटर का सफर करना पड़ता है.
दिल्ली मेट्रो फेज़ 5 का काम शुरू
आवास और शहरी कार्य मंत्रालय और डीएमआरसी (Delhi Metro Rail Corporation)के बीच एक बार फिर बातचीत ने तेजी पकड़ी है और दिल्ली मेट्रो के फेज़ 5 का काम शुरू कर दिया गया है. इस रूट से दिल्ली के लिए कनेक्टिविटी और भी बढ़ जाएगी. इसी फेज़ में लोनी से मयूर विहार मेट्रो का काम भी शामिल है. यह रूट लोनी से मयूरविहार तक 21 किमी लंबा होगा.
राज्य आवास एवं शहरी योजना विभाग ने शिव विहार-मंडोला मेट्रो लाइन को लेकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से भी बात की है. लेकिन पिछले दिनों इस प्रोजेक्ट पर योगी सरकार ने पूछ-परख की तो दिल्ली मेट्रो लोनी तक लाने का काम तेज कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी देखें: नोएडा-फरीदाबाद के बीच फर्राटेदार होगा सफर, FNG Expressway का 20 साल बाद पूरा होगा काम, हर रोज एक लाख लोगों को फायदा