Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में ईद-उल-फितर की नमाज के दौरान मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि सिंभावली थाना क्षेत्र के खगोई गांव में दोनों पक्ष में एक पूर्व प्रधान है, तो दूसरा वर्तमान प्रधान है. दोनों पक्षों में मस्जिद के अंदर नमाज पढ़ने के लिए चटाई बिछाने को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और मस्जिद के अंदर व बाहर जमकर मारपीट हुई.
मस्जिद में चटाई बिछाने को लेकर विवाद
बताया जा रहा है कि इस मारपीट में दो से ज्यादा लोगों के चोटें आई हैं. मारपीट की सूचना पर मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गया. पुलिस ने उपद्रव कर रहे लोगों को खदेड़ कर तितर-बितर किया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. वर्तमान प्रधान और पूर्व प्रधान की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी गई है.पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
मेरठ में भी दो पक्षों में मारपीट-पथराव
बता दें कि मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के कस्बा सिवालखास में भी मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया. बच्चों के बीच हुई कहासुनी के बाद एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच आपसी विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद पथराव और मारपीट हुई और फायरिंग की गई. मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
मुरादाबाद-सहारनपुर में भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश
सहारनपुर में भी ईद की नमाज के बाद लोगों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया और फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए. कुछ नमाजियों ने हाथ पर काली पट्टी भी बांधी. मुरादाबाद में ईदगाह में नमाज अदा करने को लेकर पुलिस और अकीकतमंद आमने-सामने आ गए.
यह भी पढ़ें : सहारनपुर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, ईद की नमाज पढ़ लौट रहे लोगों ने फिलिस्तीन का झंडा लगाकर जिंदाबाद के नारे लगाए