Ghaziabad News: यूपी के गाजियाबाद में बीजेपी और आरएसएस की समन्यव मीटिंग होने वाली है. मीटिंग के लिए बीजेपी और संघ के पदाधिकारियों ने खास इंतजाम किए हैं. पुलिस प्रशासन ने कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. इस मीटिंग में कई अहम फैसले लिए जाएंगे. बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के होने की संभावना है. इसके साथ ही विधायक, सांसद, मंत्री समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता भी बैठक में शामिल होंगे. यह मीटिंग नेहरू नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित हो रही है.
बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा
आरएसएस कार्यकर्ताओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच में समन्वय स्थापित करने के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. ताकि आने वाले चुनाव की दिशा तय की जाएगी. इसके साथ ही आरएसएस कार्यकर्ताओं की नाराजगी को भी दूर करने की कोशिश इस समन्वय बैठक के जरिए की जाएगी. आरएसएस कार्यकर्ता पार्टी के सहयोग के बावजूद उनकी अनदेखी की बात कहते हैं.
सुलझ सकता है गुर्जर का विवाद
ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं और आरएसएस कार्यकर्ताओं की समस्याओं को जानते हुए समन्वय स्थापित करते हुए अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इसका सीधा उद्देश्य पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करना, चुनाव की रणनीति और दिशा तय करना माना जा सकता है. वहीं, प्रशासन भी तैयारी को लेकर मुस्तैद है, जहां आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते नजर आए. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ लोनी में हुए विधायक नंदकिशोर गुर्जर के विवाद का मामला भी सुलझा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: आने वाली है पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त, लेकिन इन लोगों को नहीं मिलेंगे पैसे