Corona Virus Case in up: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में चार नए कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. नोएडा में एक कोविड का पेशेंट मिला है. इन मरीजों में एक पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं, जिनकी उम्र 18 से 71 साल के बीच है. इनमें से तीन मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि एक मरीज की स्थिति को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन मरीजों में पति-पत्नी भी हैं, जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई है जो बेंगलुरु से आए थे. गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोविड के मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इन नए केस ने प्रशासन और आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है.
नोएडा में कोविड का मरीज
जनपद गौतमबुद्ध नगर में पहला कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिला है. मरीज नोएडा के सेक्टर 110 का निवासी है. 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला माइल्ड लक्षण के साथ निजी अस्पताल में पहुंची थी. लक्षण देख मरीज के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई. सीएमओ नरेंद्र कुमार ने बताया कि जिला का पहला कोरोना का केस सामने आया है. मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया है. मरीज के अन्य परिवारजनों का भी सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री देखी जा रही है. सीएमओ ने कहा कि टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जा रही है. सीएमओ ने अपील की है कि घबराने की जरूरत नहीं है.
गाजियाबाद में चार लोगों को कोविड की पुष्टि
गाजियाबाद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद में चार लोगों को कोविड की पुष्टि हुई है. इनमें गाजियाबाद के बृज विहार निवासी 18 साल की युवती है. युवती को खांसी जुखाम बुखार की शिकायत हुई थी. जांच के बाद युवती कोविड पॉजिटिव पाई गई, जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरा मामला, गाजियाबाद के वसुंधरा निवासी दंपति 13 मई को बेंगलुरु से वापस आए थे, आने के बाद इनको खांसी बुखार की समस्या थी. 16 मई को इनकी जांच की गई जिसमें दोनों कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों पति-पत्नी अपने घर पर ही होम आइसोलेटेड है. पति की उम्र 71 वर्ष और पत्नी की उम्र 64 साल है. तीसरा मामला वैशाली निवासी 37 साल की महिला का है, जिसे पिछले 4-5 दिनों से खांसी और जुकाम की शिकायत थी. डॉक्टर की सलाह पर जांच कराई तो वह भी कोविड पॉजिटिव पाई गई. महिला मरीज होम आइसोलेशन में है और सामान्य स्थिति में है. ऐसे में गाजियाबाद में चार कोविड पॉजिटिव मिले हैं जिसमें से तीन मैरिज होम आइसोलेशन जबकि एक निजी अस्पताल में भर्ती है.
जिला प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन की तरफ से अपील गई है कि नागरिक सतर्क रहें, भीड़भाड़ से बचें और जरुरत के अनुसार मास्क औरअन्य सुरक्षा उपायों का पूरी तरह से पालन करें. सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन के अनुसार सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट पर रखा गया है.टेस्टिंग की सुविधा बढ़ाई जा रही है और अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि वे कोविड बेड और दवाइयों की तैयारियां फिर से सुनिश्चित करें. बता दें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार (21 मई) को कोविड-19 के ताजा उपवेरिएंट जेएन.1 से संबंधित वैश्विक और राष्ट्रीय स्थिति को देखते हुए प्रदेश में कोविड-19 की ताजा मामलों की स्थिति की समीक्षा की.