trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02842279
Home >>गाजियाबाद

UP School Closed: गाजियाबाद समेत यूपी के इन जिलों में 23 जुलाई तक सभी स्कूल बंद, बच्चों की मौज तो प्रशासन को राहत

UP School Closed: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद, मेरठ और मुजफ्फनगर में सभी स्कूलों को 23 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. जानें स्कूलों को बंद करने के पीछ क्या कारण है.

Advertisement
UP School Closed
UP School Closed
Preeti Chauhan|Updated: Jul 16, 2025, 12:04 PM IST
Share

UP School Closed: गाजियाबाद प्रशासन ने 17 से 23 जुलाई तक निजी और सरकारी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है.  कांवड़ यात्रा के मद्देनजर प्रशासन ने ये फैसला लिया है. दरअसल, मेरठ रोड की एक लेन को कांवड़ियों को लिए रिजर्व किया गया है. 24 जुलाई को स्कूल फिर से खुलेंगे.  यह निर्णय 23 जुलाई को होने वाले जलाभिषेक को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.मेरठ और  मुजफ्फरनगर में स्कूलों को बंद करने के आदेश हैं.  इन स्कूलों की ओर से अभिभावकों को वॉट्सऐप पर मैसेज के माध्यम से स्कूल बंद होने के साथ ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होने की जानकारी दी है.

इसलिए दिया गया स्कूलों में छुट्टी का आदेश
शहर में शिव भक्तों के आने का सिलसिला जारी है. गाजियाबाद की सीमा से होकर बड़ी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार से जल लेकर विभिन्न राज्यों एवं जिलों के लिए जाते हैं. मेरठ रोड की एक साइड रिजर्व होने से बुधवार को स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.  बैरिकेड्स के नीचे से किसी तरह गुजर कर स्कूल पहुंच रहे. मंगलवार को मेरठ रोड एवं राजनगर एक्सटेंशन ओर से स्कूल आने जाने वाले बच्चों को काफी समस्या हुई. डीएम दीपक मीणा ने बताया कि ट्रैफिक डायवर्जन और बैरिकेड्स लगने से स्कूल जाने में बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें जाम से जूझना पड़ रहा है, इसको देखते हुए स्कूलों में छुट्टी करने के आदेश दिए गए हैं.

10 प्रेशर पॉइंट्स चिन्हित
कांवड़ रूट पर इस बार पुलिस ने प्रेशर पॉइंट चिह्नित किए हैं. राजचौपला, एएलटी चौराहा समेत 10 प्रेशर पॉइंट हैं.  इन पर कांवड़ियों को भी परेशानी न हो और यातायात भी प्रभावित ने हो, इसके लिए इन यहां अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए डीएम दीपक मीणा और अडिशनल सीपी आलोक प्रियदर्शी ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया. डीएम ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा सर्वोपरि है. उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपस में बेहतर तालमेल बनाकर काम करने के निर्देश दिए.

चलेंगी ऑनलाइन क्लासेस
गाजियाबाद में 23 जुलाई तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने के आदेश जारी हो गए  हैं.  ऐसे में छात्रों की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसके लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू की जाएंगी.  इसके लिए स्कूलों द्वारा अभिभावकों को जानकारी दे दी गई है.

मेरठ में स्कूल बंद
मेरठ डीएम डॉ. वी.के. सिंह ने आदेश जारी किया है कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 16 से 23 जुलाई तक सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों—सरकारी, प्राइवेट, यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई में अवकाश रहेगा। यह फैसला यात्रा के दौरान संभावित तनाव और भीड़ को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

मुजफ्फरनगर में स्कूल बंद
मुजफ्फरनगर ते जिलाधिकारी ने कांवड़ यात्रा को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 16 से 23 जुलाई तक अवकाश घोषित कर दिया है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई भी सरकारी या गैर सरकारी विद्यालय इन निर्देशों का उल्लंघन करते हुए खुला पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Read More
{}{}