Ghaziabad Weather Alert: यूपी वालों के लिए अच्छी खबर है. नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई है. सुबह उठते ही जो गर्म हवा के झौंके महसूस होते थे वो आज ठंडे से लग रहे हैं. गाजियाबाद में मौसम में बदलाव से लोगों को राहत मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो सोमवार से प्रदेश में गर्मी और लू की स्थितियों में ढील मिल सकती है. मध्य क्षोभमंडल में एक्टिव हो रहे पश्चिमी विक्षोभ और निचले क्षोभमंडल में आ रही पुरवा हवाओं के प्रभाव से बारिश गतिविधियों में बढोत्तरी होगी जिससे तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है. रविवार को गाजियाबाद सहित एनसीआर का मौसम बदल गया है.
आज कैसा रहेगा मौसम
पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी की मार झेल रहे गाजियाबाद के लोगों के लिए कुछ राहत मिली है. रविवार को गाजियाबाद सहित एनसीआर का मौसम बदला सा है.मौसम विभाग द्वारा दो दिन आंधी और बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान लगभग 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती है और कुछ स्थानों पर हवाओं की रफ्तार तेज भी होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले सप्ताह भर गाजियाबाद का तापमान कम होने की उम्मीद है. जिससे गर्मी की मार झेल रहे लोगों को कुछ राहत मिल सकती है.
आंधी और हल्की बारिश का अनुमान
मौसम विभाग की माने तो आने वाले दो दिन तेज आंधी और बारिश की बौछारें हो सकती हैं. इसके अलावा आने वाले दिनों में भी हल्की बारिश का मौसम रह सकता है. इस दौरान एनसीआर के कई क्षेत्रों में गरज और चमक के साथ बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है.
40 के पार चल रहा शहर का तापमान
बीते सोमवार से गाजियाबाद जिले का तापमान 40 डिग्री के पार चल रहा है. तेज गर्मी के कारण दोपहर के समय सड़के सूनी हो जाती है और लोगों को अपने घरों में कैद होना पड़ रहा था. पिछले एक सप्ताह से गर्मी का प्रकोप झेल रहे जिले के लोगों को रविवार से राहत मिलने की उम्मीद है. सुबह से ही तापमान में वृद्धी हो जाती है। जिसके बाद दोपहर तक आते-आते तापमान 40 डिग्री के पार चला जाता है.