Ghaziabad Weather Today: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले कई दिनों से कई जिलों में खूब बारिश हो रही है तो कहीं उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बुरा है.नोएडा-गाजियाबाद समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में अब भी लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. आसमान में बादल दिखाई देते हैं फिर वापस चले जाते हैं. गाजियाबाद में उमस भरी गर्मी बढ़ गई है. लोग अभी भी झमाझम बारिश की आस लगाए बैठे हैं. गाजियाबाद के तापमान की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ा है. मौसम विभाग के मुताबिक आज बारिश हो सकती है. आज के मौसम की बात करें तो गाजियाबाद में हल्की धूप खिली हुई है.
आज कैसा है गाजियाबाद का मौसम
आज हल्की धूप हैं अभी लग नहीं रहा कि बारिश होगी. सुबह तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लोगों का उमस भरी गर्मी से हाल बुरा है. रात में भी लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.
बारिश का इंतजार
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो दिल्ली एनसीआर में मानसून ने एंट्री कर ली है. 30 जून तक बारिश होने का अनुमान है. इन चार दिनों में खूब बारिश होगी. 29 जून से पूर्वी यूपी के लगभग सभी स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है.
गाजियाबाद में 6 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
गाजियाबाद में आज शुक्रवार को 39.4 डिग्री सेल्सियस
शनिवार को 40.2 डिग्री सेल्सियस
रविवार को 35.1 डिग्री सेल्सियस
सोमवार को 32 डिग्री सेल्सियस
मंगलवार को तापमान 35 डिग्री सेल्सियस
बुधवार को तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.