Ghaziabad Weather Today: गाजियाबाद में मंगलवार सुबह को भी बारिश जैसा ही मौसम बना रहा और कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें तो आने वालें दो दिनों तक अभी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है. आसमान पर बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है. शहरवासियों को मंगलवार सुबह हल्की ठंडी हवा और सुहाने मौसम ने कुछ देर के लिए राहत जरूर दी. लेकिन जैसे ही दोपहर चढ़ी गर्मी ने अपना तीखा रूप दिखा दिया. दोपहर के समय शहर का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जिससे सड़कों पर चहल-पहल कम हो गई. गाजियाबाद में मंगलवार सुबह तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया है और पिछले 24 घंटों में 17 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल तेज धूप और उमस से राहत मिलने की संभावना कम है. हालांकि अगले 24 से 48 घंटे के भीतर हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. मंगलवार सुबह का तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. जिससे लोगों को उम्मीद थी कि पिछले दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से मौसम में ठंडक बनी रहेगी. लेकिन धूप निकलते ही उमस और गर्मी ने फिर से हाल बेहाल कर दिया. एक्सपर्ट्स का मानना है कि मानसून की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई है. जिससे मौसम में अस्थिरता बनी हुई है.
उमस भरी गर्मी से मिली राहत
गाजियाबाद में पिछले महीने 12 मार्च के बाद तापमान में बढ़ोत्तरी हुई और तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया. इस दौरान काफी दिनों तक लोगों को भीषण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा था. पिछले सप्ताह से मौसम ने करवट बदली और लोगों को उमस और गर्मी से कुछ राहत मिली.
गाजियाबाद के तापमान का हाल
गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. गाजियाबाद में आज का मौसम (बुधवार) को 39 डिग्री सेल्सियस, गुरुवार को 39.2 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को 38.2 डिग्री सेल्सियस, शनिवार को 36.3 डिग्री सेल्सियस, रविवार को तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस और सोमवार को तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.