Ghaziabad Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम का रुख इन दिनों बदला-बदला सा है. कभी धूप, कभी बारिश और उसके बाद बढ़ती उमस ने जनजीवन को परेशान कर रखा है. हालांकि भीषण गर्मी से राहत मिली है लेकिन आने वाले दिनों में बारिश का दौर फिर तेज हो सकता है. भारतीय मौसम विभाग ने राज्य भर के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए 9 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. गाजियाबाद में राहत तो है पर उमस परेशान कर रही है. आज गाजियाबाद में मौसम लोगों को थोड़ी राहत और थोड़ी परेशानी देने वाला है. आज गाजियाबाद,में एक या दो जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
आज कैसा रहेगा मौसम
गाजियाबाद में आज शनिवार को बारिश जैसा मौसम है. सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. बारिश के दौरान तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है. दोपहर में कुछ देर के लिए हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार शहर के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है. जिससे थोड़ी राहत मिल सकती है. लेकिन ये राहत ज्यादा देर टिकने वाली नहीं है, क्योंकि बारिश के बाद फिर से तेज धूप निकल सकती है. जिसके चलते उमस और गर्मी परेशान कर सकती है. फिलहाल मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. कभी धूप कभी बादल और कभी हल्की बारिश. यानी पूरा दिन मौसम आंख-मिचौली करता रहेगा.
शुक्रवार सुबह को गाजियाबाद का तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया है. धूप के कारण लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार से शहर का मौसम एक बार फिर बदल सकता है और बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट
यूपी में झांसी, महोबा, हमीरपुर, झांसी, जालौन, इटावा, औरैया, कानपुर, फतेहपुर, हमीरपुर, बांदा, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, मीरजापुर और सोनभद्र में लगभग सभी स्थानों पर गरज-चमक के साथ कई जिलों में बारिश होगी. इसके अलावा नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, हापुड़, अलीगढ़, समेत कई जगहों पर एक या दो जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. अगले पांच दिनों में प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई ख़ास बदलाव आने का अनुमान नहीं है.