Ghaziabad Weather Today: उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. बरसात से मौसम सुहावना हो गया है, लेकिन उमस भरी गर्मी भी लोगों को सता रही है. रविवार को भी कई जिलों भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं। 6 जुलाई को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. आज छुट्टी के दिन भी दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में भारी बारिश तो कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है. गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
आज कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली एनसीआर में लोगों को उमस से राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. उमस लगातार बढ़ती जा रही है और तो और आज भी बारिश तो होगी बादल रहेंगे और गरज चमक के साथ मानसून लोगों को जमकर भिगोएगा लेकिन इसी के साथ ही उमस भी बनी रहेगी. उमस कम होने के अभी कोई आसार नजर नहीं नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग की माने तो आज बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, सहारनपुर, शामली बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, , मुजफ्फरनगर, झांसी, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.
11 जुलाई तक बारिश के आसार- मौसम विभाग के मुताबिक, 7 जुलाई से 10 जुलाई तक प्रदेश में अनेक स्थान पर बारिश हो सकती है. इसके साथ ही कहीं-कहीं पर भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है. जबकि 11 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थान पर ही बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस अवधि में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है.
गाजियाबाद में मौसम पूर्वानुमान के अनुसार- गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. सोमवार को 36.3 डिग्री सेल्सियस, मंगलवार को तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस और बुधवार को तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.