Ghaziabad Weather Alert: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बुरा है. पूर्वी यूपी में तमतमाती गर्मी से लोग बेबस नजर आ रहे हैं. गाजियाबाद में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो अभी दो से तीन तक अभी कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आज (शुक्रवार) को तेज धूप से गर्मी ज्यादा महसूस हो सकती है.
आज कैसा रहेगा गाजियाबाद का मौसम
आज भी गाजियाबाद में भीषण गर्मी का सितम जारी है.मौसम विभाग के मुताबिक जिले में आज भी गर्मी का कहर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी किया है. दिन के समय में आज भी यहां उष्ण लहर परेशान करेगी.
कल कितना था गाजियाबाद का तापमान
हालांकि गुरुवार को बीते दो दिन के मुकाबले तापमान में गिरावट दर्ज की गई लेकिन गर्मी से उतनी राहत नहीं मिल सकी. मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. यानी अभी आपको गर्मी का दंश झेलना ही होगा. कल सुबह से ही गर्मी से कुछ ऐसा ही हाल रहा. दिनभर लोग पसीने से तरबतर रहे. न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गर्म हवा की रफ्तार 15 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रही.
हाहाकार जैसी स्थिति
गाजियाबाद में पारा इतना हाई है कि लोगों के बीच हाहाकार जैसी स्थिति हो गई है. घरों में कूलर और एसी भी फेल हो गए हैं. पंखे चल भी रहे हैं तो इतनी गर्म हवा दे रहे हैं कि लग रहा आग की भट्टी में बैठे हैं. ऐसे में गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो अभी गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. इंसानों के साथ पशु-पक्षी भी गर्मी से परेशान हैं. आज गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
गाजियाबाद का न्यूनतम और अधिकतम तापमान
न्यूनतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज रह सकता है.
गाजियाबाद में कब हो सकती है बारिश?
गाजियाबाद के लोगों को उमस और गर्मी से फिलहाल अभी राहत मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 14 से 17 जून के बीच अलीगढ़ और इसके आसपास के इलाकों के बीच तज हवा और गरज चमक के साथ बारिश पड़ने की संभावना है.
यूपी के किन जिलों में हीटवेब का अलर्ट
गाजियाबाद-नोएडा-अलीगढ़ समेत प्रदेश के 11 जिलों में आज के लिए हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. गुरुवार को इन जिलों में अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री के बीच रहा, जो इस सीजन का सबसे अधिक गर्म दिन माना जा सकता है.