Ghaziabad News: गाजियाबाद वालों के लिए खुशखबरी है, नमो भरत से मेट्रो स्टेशन जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. आवाजाही को और सुविधाजनक बनाने का इंतजाम किया जा रहा है. सबकुछ ठीक रहा तो इसी साल ही गुडन्यूज मिल सकती है. गाजियाबाद के नए बस स्टैंड के एफओबी पर ट्रैवेलेटर्स लगाया जाएगा. जिससे यात्रियों को नमो भारत स्टेशन से मेट्रो स्टेशन तक जाने के लिए सड़क पर उतरकर पैदन नहीं चलता होगा. ट्रैवलर्स पर खड़े होकर ही यात्री सीधे जा सकेंगे.
यात्रियों को राहत
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसी साल दिसंबर तक यात्रियों को ट्रैवलर्स की सौगात मिल सकती है. गौरतलब है कि गाजियाबाद के नए बस अड्डे से बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं. यहां ट्रैफिक ज्यादा रहता है. इसलिए सड़क क्रॉस करने में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है. बड़ी संख्या में लोग नमो भारत ट्रेन से मेट्रो स्टेशन जाते हैं, ट्रैवलर्स की सुविधा मिलने से आवाजाही और आसान बन जाएगी. अभी जान जोखिम में डालकर लोग सड़क पार करते है.
300 मीटर लंबा एफओबी बनेगा
इंट्री और निकास गेट के पास मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन के तहत फुटओवर ब्रिज (एफओबी) के जरिए शहीद स्थल न्यू बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन को नमो भारत स्टेशन से कनेक्टिविटी दी जा रही है. इस फुटओवर ब्रिज की लंबाई 300 मीटर और चौड़ाई 6.5 मीटर होगी. जिसका तेजी से निर्माण किया जा रहा है. एफओबी पर ट्रैवेलेटर्स लगाए जाएंगे. जिससे लोगों का न केवल समय बचेगा बल्कि सड़क पार करने का जोखिम भी बचेगा. बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को इसका खास फायदा मिलेगा.
कब मिल सकती है सौगात
बताया जा रहा है कि दिसंबर 2025 तक इसे यात्रियों के लिए खोला जा चुका है. बता दें कि नमो भारत ट्रेन को दिल्ली मेट्रो रेड लाइन से शहीद स्थल स्टेशन से कनेक्टिविटी दी जा चुकी है. जिससे तीन शहरों का सफर आसान हुआ था.
यह भी पढ़ें - वेस्ट यूपी के 41 गांवों के किसानों की लॉटरी! यीडा खरीदेगा 13 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन
यह भी पढ़ें - न रैपिड रेल और न बुलेट ट्रेन, यूपी-हरियाणा में दौड़ेगी ये हाईस्पीड ट्रेन, नोएडा-गाजियाबाद से पानीपत तक 15 स्टेशन