trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02831399
Home >>गाजियाबाद

सावन से पहले शिव भक्‍तों को सीएम योगी का तोहफा, दूधेश्वर नाथ मंदिर का बदलेगा स्‍वरूप

Dudheshwar Nath Mandir Ghaziabad:  सावन से पहले दूधेश्‍वर नाथ मंदिर को पर्यटन विभाग की ओर से बड़ी सौगात मिल गई है. पर्यटन विभाग शिवभक्‍तों को रुकने के लिए बड़ा विश्राम घर बनाने जा रहा है. 

Advertisement
Dudheshwar Nath Mandir Ghaziabad
Dudheshwar Nath Mandir Ghaziabad
Zee Media Bureau|Updated: Jul 08, 2025, 05:13 PM IST
Share

Dudheshwar Nath Mandir Ghaziabad: गाजियाबाद में सावन से पहले शिवभक्‍तों को बड़ी सौगात मिली है. गाजियाबाद स्थित सिद्ध पीठ मंदिर दूधेश्‍वर नाथ में भव्‍य मुख्‍य द्वार का निर्माण किया जाएगा. साथ ही मंदिर परिसर में करीब 1000 भक्‍तों के रुकने के लिए विश्राम घर भी बनाया जाएगा. यूपी के पर्यटन विभाग ने 6 करोड़ रुपये का बजट जारी करेगा. जल्‍द ही दूधेश्‍वर नाथ कॉरिडोर का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा. 

कांवड़ यात्रियों को मिलेगी सहूलियत 
इस बार सावन 11 जुलाई से शुरू हो रहा है. सावन में लाखों की संख्‍या में शिवभक्‍त गाजियाबाद स्थित दूधेश्‍वर नाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इसमें बड़ी संख्‍या में कांवड़‍िये भी शामिल होते हैं. पर्यटन विभाग ने दूधेश्‍वर नाथ मंदिर में भव्‍य मुख्‍य गेट बनाने और एक हजार लोगों के लिए विश्राम घर बनाने के लिए 6 करोड़ रुपये की सौगात दे दी है. माना जा रहा है कि इस बार शिवरात्रि से पहले इसका निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. 

500 से ज्‍यादा मकानों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा 
कांवड़ लाने वाले श्रद्धालु जहां एक ओर विश्राम घर का लाभ ले सकेंगे. वहीं यहां आने वाले सभी लोग भव्य मुख्य द्वार से दूधेश्वर नाथ मंदिर में प्रवेश करेंगे. दरअसल यह भव्य गेट कॉरिडोर की शुरुआत माना जा सकता है, जिसे एकादशी विश्वनाथ कॉरिडोर के अंदाज पर यहां दूधेश्वर नाथ गलियारा का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए नगर निगम की तरफ से 27 करोड़ रुपये प्रस्तावित किया जा चुका है. यहां से 500 से 550 मकान और दुकानों को यहां से हटकर कहीं और स्थापित किया जाएगा. 

2027 से पहले कॉरिडोर का काम हो जाएगा पूरा 
इसके लिए जगह भी चुन ली गई है. दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत और जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता नारायण गिरी ने बताया कि जहां एक ओर पर्यटन विभाग की ओर से 6 करोड़ की धनराशि जारी करते हुए भव्य गेट और यात्री विश्राम ग्रह का निर्माण किया जा रहा है. वहीं, 2027 में योगी जी के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने से पहले यहां कॉरिडोर का निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें : PPP मॉडल पर बनेगा गाजियाबाद इंटरनेशनल स्टेडियम, 55 हजार दर्शक देख सकेंगे क्रिकेट, जानिए कब खेला जाएगा पहला मैच?

यह भी पढ़ें : गाजियाबाद में ही लें अब ट्रैकिंग, बोटिंग और हिल स्टेशन जैसी हरियाली का मजा, खर्च सिर्फ 10 रुपये!

Read More
{}{}