trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02829240
Home >>गाजियाबाद

गाजियाबाद में दो कुख्यात बदमाशों का हाफ एनकाउंटर, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हुए लंगड़े

Ghaziabad news: गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में पुलिस ने कल देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात अपराधियों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी चोरी, गौकशी और गांजा तस्करी जैसी संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं.

Advertisement
गाजियाबाद में दो कुख्यात बदमाशों का हाफ एनकाउंटर, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हुए लंगड़े
Zee Media Bureau|Updated: Jul 07, 2025, 08:11 AM IST
Share

पीयूष गौड़/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में पुलिस ने कल देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात अपराधियों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी चोरी, गौकशी और गांजा तस्करी जैसी संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध हथियार, गौकशी के उपकरण और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है.

बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग
कल देर रात जब थाना लोनी पुलिस टीम गढ़ी सबलू रोड समाधि के पास चेकिंग कर रही थी. तभी राशिद अली गेट की ओर से आ रहे दो बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया गया. लेकिन दोनों संदिग्ध भागने लगे और गढ़ी सबलू रोड पर बाइक फिसलने से गिर गए. जब पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी. 

जवाबी कार्रवाई में लगी गोली
जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में गोली लगी और वे घायल हो गए. पुलिस ने मौके से 02 अवैध तमंचे (315 बोर और .32 बोर), कारतूस, लोहे की नुकीली रॉड, रस्सी, छुरे और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की.

लोनी के रहने वाले हैं बदमाश
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान दिलशाद (34) निवासी अशोक विहार, लोनी और मुरसलीन उर्फ छोटन (36) निवासी जमालपुरा, लोनी के रूप में हुई है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे चोरी करते हैं और पकड़े जाने पर लूट व धमकी देते हैं. साथ ही गौकशी और गांजा तस्करी में भी संलिप्त हैं. बाइक भी उन्होंने तीन महीने पहले दिल्ली से चोरी की थी.

दर्ज हैं कई संगीन मामले
दोनों अभियुक्तों पर पहले से कई संगीन मामले दर्ज हैं. मुरसलीन पर एनडीपीएस, हत्या और आयुध अधिनियम के तहत कई केस दर्ज हैं, जबकि दिलशाद पर ठगी, लूट और मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमे चल रहे हैं. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है.

Read More
{}{}