अभिषेक माथुर/हापुड़: यूपी के हापुड़ जिले में थाना कपूरपुर पुलिस ने गुरुवार की सुबह हुई मुठभेड़ में दो गौकश बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में पुलिस की गोली लगी है, जिस पर उन्हें घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने एक स्विफ्ट का, दो तमंचे और कारतूस भी बरामद किए हैं.
दर्ज है दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे
इन दोनों बदमाशों पर करीब दो दर्जन से ज्यादा गोकशी, गैंगस्टर एक्ट व आर्म्स एक्ट आदि के मुकदमे यूपी के अलग-अलग थानों संभल, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़ व सहारनपुर में दर्ज हैं.
जवाबी फायरिंग में लगी गोली
पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा अनीता चौहान ने बताया कि थाना कपूरपुर पुलिस चेकिंग पर थी, तभी पुलिस को एक स्विफ्ट कार आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने जब कार को रोकने का इशारा किया, तो उसमें सवार युवकों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. जिसमें दोनों युवकों के पैर में पुलिस की गोली लगी.
अमरोहा के रहने वाले हैं बदमाश
इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने अपने नाम हसीब उर्फ चूजा पुत्र इकरार निवासी ग्राम मनौटा थाना असमोली जनपद संभल व मेराजुद्दीन पुत्र अलाउद्दीन निवासी मोहल्ला टंकी जोया थाना डिडौली जनपद अमरोहा बताया.
शातिर किस्म के हैं बदमाश
सीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान सामने आया कि पकड़े गए युवक शातिर किस्म के बदमाश हैं. इनके खिलाफ उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा, संभल, बुलंदशहर, अलीगढ़ और सहारनपुर में गोकशी, गैंगस्टर एक्ट व आर्म्स एक्ट सहित करीब 27 मुकदमे अलग-अलग थानों में पंजीकृत है. पुलिस ने इन दोनों बदमाशों के पास से एक स्विफ्ट कार, कार में रखे गोकशी के उपकरण, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने दोनों बदमाशों को घायल होने पर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
यह भी पढ़ें - मतांतरण का मास्टरमाइंड छांगुर बाबा खोलेगा नॉनस्टाप राज! ATS को मिली 7 दिन की रिमांड, नीतू को साथ बैठाकर होगी पूछताछ