Heavy Rain Fall in NCR: नोएडा, गाजियाबाद समेत आसपास इलाकों में रविवार को अचानक मौसम बदल गया. नोएडा और गाजियाबाद के इलाकों में शाम होते ही पहले धूल भरी आंधी चली. इसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश से जहां एक ओर गर्मी और उमस से राहत मिली. वहीं तेज आंधी से कई पेड़ धारासायी हो गए.
रविवार को तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश
गाजियाबाद और नोएडा में रह रहे लोग रविवार को वीकंड का मजा ले रहे थे. रविवार को तेज आंधी के साथ बारिश का मजा लेते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं. वीडियो में तेज हवाओं के साथ पेड़ हिलते हुए दिखाई दिए. दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया. इसमें आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी दी गई.
जून महीने की पहली बारिश
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलावा गाजियाबाद में जून के पहले दिन जोरदार बारिश हुई. जून के पहले दिन नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगी. इसके बाद कुछ ही देर में झमाझम बारिश शुरू हो गई. कुछ देर हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. इस दौरान कुछ इलाके में बिजली भी घंटों गुल रही. तेज आंधी से कुछ इलाकों में पेड़ और होर्डिंग गिरने की भी सूचना आई.
गाजियाबाद में हिंडन बेराज पर लोहे की रेलिंग गिरी
तेज हवाओं से गाजियाबाद में बड़ा हादसा होने से बच गया. हिंड़न बेराज पर स्थित रेलिंग गिरने से मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग घायल हो गए. लोगों की मदद से रेलिंग उठाकर बाइक सवार लोगों को बाहर निकाला गया. डिलीवरी बॉय समेत महिला घायल हो गई. रास्ता बंद हो जाने के कारण पुलिस बल ने इस रूट को डाइवर्ट कर दिया है. वाहनों को अन्य राशि से निकाला जा रहा है.
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड वालों सावधान! पिथौरागढ़ समेत यहां पर होगी खूब बारिश,आंधी-तूफान का मेल कर देगा बुरा हाल