trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02846333
Home >>गाजियाबाद

वेस्ट यूपी को मिलेगा दिल्ली के भीड़ से छुटकारा, हिंडन एयरपोर्ट से मुंबई-इंदौर समेत 8 शहरों के लिए सीधी फ्लाइट

Hindon Airport Indigo Flights:  यूपी के गाजियाबाद में हिंडन एयरपोर्ट से देश के 8 प्रमुख शहरों के लिए सीधी उड़ानें 20 जुलाई से शुरू होने जा रही हैं. यह कदम दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों को बेहतर सुविधा और अधिक कनेक्टिविटी देने की दिशा में एक बड़ा फैसला है.

Advertisement
Ghaziabad News
Ghaziabad News
Preeti Chauhan|Updated: Jul 19, 2025, 11:12 AM IST
Share

Hindon Airport News: गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से 20 जुलाई से देश के प्रमुख आठ शहरों के लिए हवाई उड़ान शुरू होने जा रही है. जिसके बाद हिंडन एयरपोर्ट से प्रतिदिन कुल उड़ानों की संख्या 21 हो जाएगी.  इस एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा पहले से ही अलग-अलग शहरों के लिए उड़ाने संचालित की जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडिगो की पहली फ्लाइट को केंद्रीय मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. रविवार सुबह 7:50 बजे बेंगलुरू की पहली फ्लाइट रवाना की जाएगी. 

कहां के लिए होंगी ये उड़ानें
ये उड़ानें बेंगलुरू, कोलकाता, मुंबई, पटना, चेन्नै, वाराणसी, अहमदाबाद और इंदौर के लिए शुरू की जाएंगी. अब पैसेंजर्स को इन शहरों की फ्लाइट लेने के लिए अब दिल्ली की तरफ नहीं करना पड़ेगा. अब तक हिंडन से एयर इंडिया एक्सप्रेस, फ्लाई बिग और स्टार एयर की तरफ से ही उड़ानों का संचालन किया जा रहा था.  इस कड़ी में अब इंडिगो का नाम भी शामिल हो गया है.खास बात यह है कि अहमदाबाद और इंदौर के लिए पहली बार हिंडन एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू हो रही है. इंडिगो के आने से हिंडन एयरपोर्ट पर  विकल्प और बढ़ जाएंगे.

अहमदाबाद की उड़ान शाम को 5:35 पर मिलेगी
इंडिगो की सभी फ्लाइटें सुबह आठ से लेकर शाम छह बजे तक उपलब्ध होंगी. हिंडन एयरपोर्ट से अभी तक कुल 14 उड़ानें उपलब्ध थीं, इनकी संख्या बढ़कर अब 21 हो जाएगी. अहमदाबाद की उड़ान हिंडन एयरपोर्ट से शाम को 5:35 पर डिर्पाचर होगी और अहमदाबाद शाम 7:05 बजे पहुंचाएगी. हालांकि यह फ्लाइट संडे को उपलब्ध नहीं होगी. रविवार को यह उड़ान सुबह 11:10 बजे रवाना होगी और 12:40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

इंदौर के लिए दोपहर 2:10 बजे उड़ेगा विमान
इसी तरह से इंदौर की फ्लाइट भी दोपहर 2:10 पर हिंडन से डिपार्चर करेगी और 3:30 पर इंदौर पहुंचाएगी. यह सेवा रोजाना यात्रियों को उपलब्ध रहेगी. नई उड़ानों के जुड़ने से हिंडन एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होगा.औसतन रोजाना हिंडन एयरपोर्ट पर 2000 यात्री पहुंच रहे हैं. इन फ्लाइटों के शुरू होने से यह संख्या 3000 से अधिक पहुंच जाएगी.

दिल्‍ली जाने की नहीं रहेगी जरूरत
इन उड़ानों के शुरू होने से गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आसपास के शहरों के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट तक लंबा सफर नहीं करना पड़ेगा. इससे न केवल समय बचेगा, बल्कि यात्रा भी ज्यादा सुविधाजनक हो जाएगी.

Read More
{}{}