trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02782968
Home >>गाजियाबाद

Bakra Eid: बकरे का काटे केक! लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मुस्लिम समाज से कर दी इको फ्रेंडली ईद मनाने की अपील

Bakra Eid: बकरा ईद पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मुस्लिम समाज से इको फ्रेंडली ईद मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि प्रतीकात्मक रूप से केक का बकरा बनाकर उसे काटे. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
Bakra Eid
Bakra Eid
Pooja Singh|Updated: Jun 02, 2025, 11:14 AM IST
Share

Loni MLA Nand Kishore Gurjar on Bakra Eid: गाजियाबाद के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बकरा ईद पर बड़ा मुद्दा उठाया है. लोनी विधायक ने पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर बकरीद के दिन पशु काटने पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने पत्र में खास तौर पर एयरक्राफ्ट ऑर्डिनेंस और उत्तर प्रदेश पशुधन अधिनियम का हवाला दिया है, जिसमें लोनी क्षेत्र को 'संवेदनशील' बताया गया है. 

कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने के निर्देश
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपने कार्यकर्ताओं को भी इस दौरान सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता पूरे इलाके में निगरानी रखेंगे और अगर कहीं पशु कटान होता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाएगी. लोनी विधायक ने यह भी आशंका जताई कि कुछ असामाजिक तत्व जानबूझकर गोवंश का कटान कर माहौल बिगाड़ सकते हैं, इसलिए पुलिस को सतर्क रहना चाहिए.  

लोनी विधायक की अपील की चर्चा
विधायक की इस अपील को लेकर इलाके में चर्चा तेज हो गई है. कुछ लोग इसे सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने वाली बात मान रहे हैं तो कुछ इसे कानून के दायरे में सही कदम बता रहे हैं. हालांकि, विधायक का कहना है कि उनकी मंशा सिर्फ समाज में शांति बनाए रखने और कानून का पालन सुनिश्चित करने की है.

यह भी पढ़ें: जौनपुर में गोकशों और पशु तस्करों पर चलेगा हंटर! पुलिस की ताबड़तोड़ एक्शन की तैयारी, ये है पूरा प्लान

Read More
{}{}