trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02495689
Home >>गाजियाबाद

मातम में बदलीं दिवाली की खुशियां, पिता ने डेढ़ साल के मासूम के साथ कार में कर ली खुदकुशी, बीवी से दूरी बनी वजह

Bulandshahr News: बुलंदशहर के अनुपशहर में एक पिता ने अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे के साथ जहर खाकर कार में आत्महत्या कर ली. वह कई महीनों से मायके में रह रही पत्नी को लेने के लिए ससुराल गया था लेकिन जब पत्नी ने आने से मना कर दिया तो उसने गुस्से में यह कदम उठाया.  

Advertisement
मातम में बदलीं दिवाली की खुशियां, पिता ने डेढ़ साल के मासूम के साथ कार में कर ली खुदकुशी, बीवी से दूरी बनी वजह
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Oct 31, 2024, 11:18 AM IST
Share

Bulandshahr News: बुलंदशहर के अनूपशहर में एक परिवार में खुशियों का त्योहार दिवाली मातम में बदल गया. यहां एक पिता ने अपने मासूम बेटे के साथ कार में सुसाइड कर लिया. 30 साल का पुनीत जो कोतवाली देहात क्षेत्र का रहने वाला था, दिवाली पर अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा था. पत्नी के इंकार के बाद उसने जबरन अपने दोनों बच्चों को कार में बैठाया और वहां से निकल गया. 

अनूपशहर-अलीगढ़ रोड पर डुप्ला पुल के पास पहुंचकर पुनीत ने पहले छोटे बेटे युवराज (डेढ़ साल) को जहर खिलाया और फिर खुद भी जहर खा लिया. इस दर्दनाक घटनाक्रम के दौरान पुनीत ने फेसबुक पर लाइव जाकर अपना दर्द बयां किया. पुनित ने 3 साल के बड़े बेटे को भी जहर खिलाने की कोशिश की थी, लेकिन उसने मना कर दिया, इसलिए वो बच गया.   

पत्नी के मायके में रहने से आहत था पति
चार साल पहले पुनीत की शादी अनूपशहर के तेलियानगला गांव निवासी अंशु से हुई थी. उनके दो बेटे थे, विराट (3) और युवराज. कुछ महीने पहले पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद अंशु दोनों बच्चों को लेकर मायके चली गई. कई प्रयासों के बावजूद अंशु घर लौटने को तैयार नहीं हुई, जिससे पुनीत काफी आहत था.

सोमवार को पुनीत पत्नी को मनाने ससुराल पहुंचा था, लेकिन पत्नी ने वापस आने से इनकार कर दिया. इसके बाद उसने गुस्से में बच्चों को कार में बैठाकर यह कदम उठाया. राहगीरों ने कार देखकर पुलिस और परिजनों को सूचना दी. 

मौके पर पहुंचे परिजन दोनों को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने छोटे बेटे को मृत घोषित कर दिया और पुनीत को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां बाद में उसकी भी मौत हो गई. CO अनूपशहर गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच जारी है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं  Ghaziabad Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

ये भी पढ़ें: आग हो या कोई दूसरा हादसा, दिवाली पर हादसे के दौरान काम आते हैं ये नंबर, तुरंत करें नोट

Read More
{}{}