Muzaffarnagar Accident News: गाजियाबाद से हरिद्वार जा रही कार मुजफ्फरनगर के खतौली में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में कार सवार गाजियाबाद के दो युवकों की मौत हो गई. वहीं, पांच लोग घायल हो गए. बताया गया कि दिल्ली-देहरादून हाईवे पर खतौली के पास आवारा पशु बचाने को लेकर कार अनियंत्रित होकर पलट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हरिद्वार जाते समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के बिहारीपुरा निवासी शेखर पुत्र बालूपाल, सिद्धार्थ विहार निवासनी सचिन पुत्र घनश्याम, विजयनगर निवासी सोनू पुत्र शीशपाल और धर्मेंद्र पुत्र दिनेश, सियाणा चांदपुर हाल निवासी धर्मेंद्र पुत्र रमेश, विजयनगर निवासी मोहित पुत्र रोहतास और बिहारीपुरा निवासी कृपालपुत्र मनोज पाल कार से हरिद्वार घूमने जा रहे थे. शुक्रवार तड़के इनकी कार दिल्ली-देहरादून हाईवे पर रायपुर नंगली के पास आवारा पशु को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई.
हादसे में दो युवकों की मौत
कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खाई में पलट गई. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. इनकी पहचान मोहित और कृपाल के रूप में हुई है. वहीं, पांच लोग घायल हो गए. घायलों को किसी तरह बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया. पुलिस ने जाम खुलवाया.
घर वालों को सूचना दी
मुजफ्फरनगर पुलिस का कहना है कि मृतक के घर वालों को सूचना दे दी गई है. घायलों का उपचार कराया जा रहा है. मृतक के शव पोस्टमार्टम भेज दिया गया है. हादसे का वजह आवारा पशु बताए जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पूछताछ में पता चला है कि सभी कार से घूमने जा रहे थे.
देखें वीडियो : Accident Video: टेंपो से टक्कर बचाने के लिए तेज रफ्तार कार हुई बेकाबू, खाई में गिरने से पहले सड़क पर 'कोहराम'
देखें वीडियो : Haridwar Accident Video: बेकाबू होकर पलटा लोगों से भरा पिकअप, हादसे का खौफनाक मंजर आया सामने