Namo Bharat Train: सावन माह की शुरुआत आज शुक्रवार, 11 जुलाई से हो रही है. इस दौरान हरिद्वार कांवड़ लेने जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है, खासकर दिल्ली, मेरठ और आसपास के इलाकों से. इन इलाकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. सावन में श्रद्धालुओं और यात्रियों सुविधा को देखते हुए नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) ने नमो भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी है.
हर 10 मिनट में मिलेगी नमो भारत
अब नई अशोक नगर से मेरठ साउथ के बीच चलने वाली नमो भारत ट्रेनें सुबह 8 से 11 बजे और शाम 5 से 8 बजे तक हर 10 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. पहले यह अंतराल 15 मिनट था. फिलहाल यह ट्रेन 55 किलोमीटर लंबे रूट पर 11 स्टेशनों के जरिए चलती है, और अब तक 1.25 करोड़ से अधिक लोग इसका लाभ ले चुके हैं.
यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली से हरिद्वार जाने वाले रास्तों पर भारी यातायात होता है, जिससे मेरठ में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाती है. ऐसे में नमो भारत ट्रेन की यह सुविधा श्रद्धालुओं और आम यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी. सुरक्षा और सुविधा के लिए एनसीआरटीसी स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर कार्य कर रहा है. सभी स्टेशन और निर्माण स्थलों की निगरानी बढ़ाई गई है, ट्रैफिक मार्शल तैनात किए गए हैं, और सड़क मरम्मत के कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है.
फेर बढ़ने से होगा फायदा,
वहीं यात्रियों ने भी इसे फायदेमंद बताया है क्योंकि जब रास्ते बंद होंगे. ऐसे में उन्हें परेशानी होगी और इसका फायदा उन्हें मिलेगा. कहीं ना कहीं फेरो की संख्या बढ़ने से यात्रा के समय में भी कमी आएगी.
यह भी पढ़ें - लग गया वेलकम बोर्ड! गंगा एक्सप्रेसवे के चालू होने पर आई बड़ी खुशखबरी, इन 12 जिलों के 518 गांव की बल्ले-बल्ले