Ghaziabad News: गाजियाबाद, हापुड़ और आसपास के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही दिल्ली से ब्रजघाट वाया पिलखुवा व हापुड़ के लिए नई इएमयू पैसेंजर ट्रेन का संचालन होने जा रहा है इस ट्रेन के चलने से ब्रजघाट, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, पिलखुवा, गाजियाबाद और दिल्ली के बीच यात्रा करने वालों को बड़ी राहत मिलेगीय. खासकर नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए यह ट्रेन बेहद फायदेमंद साबित होगी.
सांसद अरुण गोविल की पहल रंग लाई
मेरठ-हापुड़ सांसद अरुण गोविल ने इस ट्रेन के संचालन की मांग को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी. उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए यात्रियों की परेशानी और इस रूट की जरूरतों को रखा, जिसके बाद रेल मंत्री ने इसे हरी झंडी दे दी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद अरुण गोविल को पत्र लिखकर इस ट्रेन के जल्द संचालन की जानकारी दी है. उन्होंने रेलवे के संबंधित निदेशालय को विस्तृत जांच और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दे दिए हैं
इस रूट पर पहली बार इएमयू ट्रेन का संचालन
फिलहाल दिल्ली से पिलखुवा, हापुड़ होते हुए ब्रजघाट तक कोई लोकल इएमयू ट्रेन नहीं चलती. हालांकि, रेलवे की इलेक्ट्रिक लाइन पहले से इस रूट पर संचालित है, जिससे ट्रेन संचालन में कोई तकनीकी दिक्कत नहीं होगी.
यात्रियों की पुरानी मांग पूरी होने जा रही
पिछले कई वर्षों से इस रूट पर इएमयू पैसेंजर ट्रेन की मांग की जा रही थी. रेलवे यात्री संघ और जनप्रतिनिधियों ने कई बार इस मांग को उठाया था, लेकिन अब जाकर इसे मंजूरी मिली है. वर्तमान में इस रूट पर सिर्फ एक पैसेंजर ट्रेन दिल्ली तक चलती है. वह भी बुलंदशहर के रास्ते. इस वजह से हापुड़ और गाजियाबाद पहुंचते-पहुंचते ट्रेन इतनी भर जाती है कि यात्रियों को पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती. नई ट्रेन के संचालन से इस समस्या का समाधान हो जाएगा.
ब्रजघाट को हरिद्वार जैसा बनाने की योजना
गढ़मुक्तेश्वर पौराणिक और धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण स्थल है. हर पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए यहां आते हैं. जबकि कार्तिक पूर्णिमा के मेले में 30 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री जुटते हैं. इस ट्रेन के शुरू होने से श्रद्धालुओं को सीधा और सुविधाजनक सफर मिलेगा. उत्तर प्रदेश सरकार ब्रजघाट को हरिद्वार की तर्ज पर विकसित करने की योजना पर काम कर रही है. यह ट्रेन धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी और स्थानीय व्यापार को भी मजबूत करेगी.
ये भी पढ़ें: कानपुर से अलीगढ़ तक रेलयात्रियों को खुशखबरी, डेली पैसेंजर्स के लिए रेलवे ने शुरू की सुपरफास्ट ट्रेन