trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02650971
Home >>गाजियाबाद

Ghaziabad News: गाजियाबाद के हाईवे महाजाम से नहीं हांफेंगे, NPR बाईपास से बदलेगी तस्वीर, लोनी-मधुबन बापूधाम और राजनगर से दिल्ली तक रफ्तार मिलेगी

Ghaziabad News: गाजियाबाद वालों के लिए अच्छी खबर है. यहां अब उनको लंबे समय तक जाम में फंसना नहीं पडे़गा. जीडीए ने शहर को जाम मुक्त करने के लिए एनपीआर प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है. पढ़िए पूरी डिटेल  

Advertisement
Ghaziabad News
Ghaziabad News
Pooja Singh|Updated: Feb 18, 2025, 01:36 PM IST
Share

Ghaziabad News: गाजियाबाद में रहने वालों को भयंकर जाम से राहत मिलने वाली है. लंबे इंतजार के बाद गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने शहर को जाम मुक्त करने के लिए नॉर्थेर्न पेरिफेरल रोड प्रोजेक्ट (NPR) पर काम शुरू कर दिया है. जीडीए के इस फैसले से शहर के विकास के साथ ही भयंकर ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगा. जानकारी के मुताबिक, एनपीआर पर 2014 में काम शुरू किया गया था. ताकि पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में ट्रैफिक का दबाव कम किया जा सके, जो मौजूदा वक्त में एनएच-9, एनएच-91 और एक अन्य हाईवे पर निर्भर है.  

मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी 
रिपोर्ट्स की मानें तो जीडीए के इस कदम से राज नगर एक्सटेंशन जैसे टाउनशिप को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. हालांकि, इस परियोजना को अपनी शुरुआत से ही कई बाधाओं का सामना करना पड़ा है. जबकि, जीडीए ने 6 लेन बाईपास सड़क के लिए आठ गांवों से लगभग 200 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है. इतना ही नहीं किसानों को 500 करोड़ रुपये का मुआवजा भी दिया है. 

कानूनी चुनौतियों से काम में बाधा
वहीं जमीन को लेकर कानूनी चुनौतियों से निर्माण कार्य पर काफी असर पड़ा. कुछ किसानों ने कोर्ट से स्टे ले लिया, जिससे प्राधिकरण को कानूनी विवादों से मुक्त जमीन पर ही निर्माण कार्य करने को मजबूर होना पड़ा. जब इसका निर्माण हो जाएगा तो दिल्ली से लोनी, मधुबन बापूधाम और राज नगर एक्सटेंशन तक यात्री सिर्फ 30 मिनट में सफर कर पाएंगे. इतना ही नहीं अंतरराज्यीय ट्रकों को शहर की सड़कों से हटाकर एनपीआर प्रदूषण को काफी हद तक कम कर देगा. इससे ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगा. 

तीन चरणों में काम होगा पूरा
रिपोर्ट्स की मानें तो 19KM की परियोजना को तीन चरणों में पूरा किया जा रहा है. अब तक 6 किमी से भी कम काम पूरा हुआ है. पहले पहले चरण में बापूधाम से मनन धाम तक 3.5 किमी का काम हुआ है. दूसरे चरण में मनन धाम से भनेड़ा तक 7 किमी की दूरी तय हुई है और अंतिम चरण में भनेड़ा गांव से लोनी के टिल्ला मोड़ तक काम होने वाला है. जब इस परियोजना का काम पूरा हो जाएगा तो एनपीआर डासना के पास डीएमई से जुड़ जाएगा. जिससे दिल्ली से यात्री 30 मिनट में लोनी, मधुबन, बापूधाम और राज नगर एक्सटेंशन तक पहुंच सकेंगे.  

यह भी पढ़ें: जाम से कराहते कानपुर को तोहफा, 10 किमी से भी लंबे एलिवेटेड रोड से रामादेवी तक मिलेगी तेज रफ्तार

Read More
{}{}