trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02840313
Home >>गाजियाबाद

कांवड़ यात्रा को लेकर ट्रैफ‍िक पुलिस का बड़ा फैसला, गाजियाबाद में इस सड़कों को वनवे किया

Ghaziabad News: सावन का महीना शुरू होने के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है. गाजियाबद, मेरठ-देहरादून रूट पर कांवड़‍ियों की संख्‍या दिखने लगी है. इस दौरान कांवड़ मार्ग को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है.   

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Zee Media Bureau|Updated: Jul 14, 2025, 10:29 PM IST
Share

Ghaziabad News: सावन का महीना शुरू हो गया. कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है. कांवड़ मार्ग पर किसी तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए सीएम योगी ने कड़े निर्देश‍ दिए हैं. गाजियाबाद में मोदीनगर और मुरादनगर में मुख्‍य मार्ग को पूरी तरह से वन-वे कर दिया गया है. ताकि कांवड़‍िये को कोई दिक्‍कत न हो. 

मोदीनगर और मुरादनगर में वनवे लागू 
सोमवार को गाजियाबाद के जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों ने सभी मार्गों का जायजा लिया. इसके बाद ये फैसला लिया गया है. साथ ही कंट्रोल रूम से इसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है. पहले ये व्यवस्था 16 जुलाई से लागू होनी थी. लेकिन कांवड़ियों के इस मार्ग पर आना शुरू हो गया है, इसलिए ये व्यवस्था पहले ही लागू कर दी गई है. 

सड़कों पर कांवड़‍ियों की संख्‍या बढ़ी 
पुलिस अफसरों के मुताबिक, पिछले तीन दिनों में यहां कुछ घटनाएं कावड़ को लेकर हुई हैं. साथ ही कांवड़ियों की संख्या भी बढ़ रही है. ऐसे में सड़क दुर्घटना रोकने के लिए वनवे लागू कर दिया गया है. इसके अलावा पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद में सभी इलाके के एसीपी और थाना प्रभारी को साफ तौर पर यह निर्देश दिए हैं कि कांवड़ यात्रियों के साथ कोई घटना ना हो, पर यात्रा कुशलपूर्वक चल सके, इसके लिए पूरी मुस्तैदी से काम होना चाहिए. सभी स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस और थाना प्रभारी लगाए गए हैं. 

अधिकारियों को कांवड़ मार्ग पर भ्रमण करने के निर्देश 
पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड ने शहर, देहात, ट्रांस हिंडन के डीसीपी, सभी एडिशनल डीसीपी, और एसीपी को सख्त निर्देश दिए हैं कि कावड़ यात्रा के चलते अपने ऑफिस से कांवड़ मार्ग पर भ्रमण करें. बता दें कि सावन महीने में कांवड़ यात्रा के सुचारू संचालन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक भी की है. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धा, सुरक्षा और सेवा के संकल्प के साथ कांवड़ यात्रा का संचालन किया जाए. 

(एजेंसी इनपुट के साथ)

 

यह भी पढ़ें : गाजियाबाद का प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर, रावण ने की थी भगवान शिव की पूजा, सावन में उमड़ता है भक्तों का सैलाब

यह भी पढ़ें :  बीटेक छात्रा ने 19वीं मंजिल से कूदकर दी जान, गाजियाबाद की मानसी साहनी ने क्यों उठाया ये खौफनाक कदम

Read More
{}{}