trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02846956
Home >>गाजियाबाद

क्लास में बजाया म्यूजिक, बच्चों से कराई चंपी... अभिभावकों ने जताया एतराज तो गालीगलौज, मैडम जी की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल

Bulandshahr News: यूपी में सरकारी स्कूलों के विलय को लेकर हो रहे हंगामे के बीच बुलंदशहर के एक प्राइमरी स्कूल से ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक शिक्षिका क्लास में चंपी करा रही है. 

Advertisement
Zee Media Bureau|Updated: Jul 19, 2025, 08:17 PM IST
Share

मोहित गोमत/बुलंदशहर: स्कूलों में बच्चे पढ़ने जाते हैं और शिक्षक पढ़ाने जाते हैं. वैसे ये बताने वाली बात नहीं हैं लेकिन बुलंदशहर के एक प्राइमरी स्कूल की क्लास से शिक्षका के वायरल हुए वीडियो के बाद शायद यह बताया जरूरी लग रहा है. क्योंकि स्कूल की शिक्षका क्लास में बच्चों को पढ़ाने के बजाय उनसे चंपी करा रही हैं. इतना ही नहीं महोदया तो चंपी कराते वक्त बिल्कुल सैलून जैसा अहसास हो इसके लिए महोदया अपने साथ स्पीकर भी क्लास में लाती हैं. वह स्पीकर पर क्लासिकल संगीत बजाती हैं और फिर संगीत के आनंद के साथ चंपी का मजा लेती है. 

किसी ने शिक्षका की इस करतूत का वीडियो बना लिया और जब बच्चों के अभिभावक मैडम जी से बात करने पहुंचे तो मैडमजी जी उनसे गालीगलौज करने लगी. हद तो तब हो गई जब मैडम जी छड़ी ले आईं और मारने पीटने की धमकी देने लगीं. 

क्लास में शिक्षका द्वारा चंपी कराने का यह मामला बुलंदशहर के खुर्जा ब्लॉक स्थित प्राइमरी स्कूल का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शिक्षिका कक्षा में स्पीकर पर क्लासिकल 
संगीत बजाकर चंपी करवा रही हैं. वहीं अभिभावकों के साथ बदतमीजी और गालीगलौज करने का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो वायरल होने पर जांच के बाद शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है. 

ये भी पढ़ें: उठवा लूंगी... गाली-गलौज और धमकी देकर बुरी फंसी भोजपुरी सिंगर अंतरा सिंह, वारंट जारी

भले ही शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है. लेकिन एक सरकारी स्कूल की टीचर द्वारा इस तरह की हरकत और उस पर बदतमीजी ने सरकारी स्कूल में शिक्षा के स्तर और व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं. 

वहीं वायरल वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर शिक्षिका को निलंबित नहीं बल्कि बर्खास्त ही कर देने की मांग कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

 

Read More
{"sequence":"1","news_type":"videos","id":"2847010","source":"Bureau","author":"Pradeep Kumar Raghav ","title":"क्लास में कराई बच्चों से चंपी, अभिभावकों से की गाली-गलौज, प्राइमरी स्कूल की दबंग मैडम जी का वीडियो वायरल","timestamp":"2025-07-19 19:27:01","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Bulandshahr Viral Video: बुलंदशहर के प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका का बच्चों से चंपी कराने और क्लासिकल म्यूजिक सुनने का वीडियो वायरल हुआ है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षिका निलंबित कर दिया गया है. मामला बुलंदशहर के खुर्जा ब्लॉक के मुंडाखेड़ा के प्राथमिक स्कूल का बताया जा रहा है.

\n","playTime":"PT40S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/19ZUP_BLD_UPUK.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/primary-government-school-lady-teacher-had-head-massage-from-children-in-bulandshahr-video-viral/2847010","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2025/07/19/00000003_38.jpg?itok=VsLgFXXV","section_url":""}
{"sequence":"2","news_type":"videos","id":"2847010","source":"Bureau","author":"Pradeep Kumar Raghav ","title":"क्लास में कराई बच्चों से चंपी, अभिभावकों से की गाली-गलौज, प्राइमरी स्कूल की दबंग मैडम जी का वीडियो वायरल","timestamp":"2025-07-19 19:27:01","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Bulandshahr Viral Video: बुलंदशहर के प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका का बच्चों से चंपी कराने और क्लासिकल म्यूजिक सुनने का वीडियो वायरल हुआ है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षिका निलंबित कर दिया गया है. मामला बुलंदशहर के खुर्जा ब्लॉक के मुंडाखेड़ा के प्राथमिक स्कूल का बताया जा रहा है.

\n","playTime":"PT40S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/19ZUP_BLD_UPUK.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/primary-government-school-lady-teacher-had-head-massage-from-children-in-bulandshahr-video-viral/2847010","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2025/07/19/00000003_38.jpg?itok=VsLgFXXV","section_url":""}