Bulandshahr Road Accident: बुलंदशहर में गुलावठी थाना क्षेत्र के जौनपुर गांव में भीषण सड़क हादसा हो गया. रॉन्ग साइड आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ऑटो में टक्कर मार दी. हादसे में मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, तीन लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रॉन्ग साइड की वजह से हुआ हादसा
बताया गया कि बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में गिनौराशेख-गुलावठी रोड पर रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ऑटो में टक्कर मार दी. हादसे के समय ऑटो में यात्री बैठे थे. टक्कर के बाद ऑटो में बैठे यात्री सड़क पर जा गिरे. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में मां-बेटी भी शामिल हैं. जबकि 3 अन्य लोग घायल हो गए. रोडवेज बस बुलंदशहर की ओर जा रही थी, जबकि ऑटो बुलंदशहर से गुलावठी की ओर आ रहा था.
हादसे में इनकी हुई मौत
स्थानीय लोगों ने बताया ऑटो में नाजिम पुत्र बुन्दू निवासी हुसैनपुर, आशमा पत्नी युसूफ निवासी हुसैनपुर, नैमत पुत्री नाजिम, और रजिया पत्नी वसीम निवासी सबदलपुर चोला सवार थे. हादसे में आशमा, रजिया और दो वर्षीय बच्ची नैमत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बुलंदशहर पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है.
यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा के लिए गाजियाबाद पुलिस का ट्रैफिक प्लान, कई जगह ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, भारी वाहन बैन
यह भी पढ़ें : Hapur News: हापुड़ में पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े दो शातिर बदमाश, पैर में गोली लगने से हुए घायल