Hapur News: यूपी के हापुड़ में बड़ा हादसा हो गया. बाबूगढ़ के भीखनपुर में अचानक एक मकान भरभराकर गिर गया. हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग मलबे में दब गए. आस पड़ोस के लोगों ने चीख-पुकार मचाई तो गांव के लोग एकत्रित हो गए. इसके बाद बवाच अभियान चलाया. हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं, कई लोग घायल हो गए.
अचानक भरभराकर गिरा मकान
जानकारी के अनुसार, हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भीखनपुर में शहजाद का घर है. वह अपनी 30 वर्षीय पत्नी फरहाना, दो बच्चों निदा और माही व अन्य दो बच्चों नमरा पुत्री मन्नान, अर्शी पुत्री यासीन के साथ घर में बैठा था. तभी अचानक मकान की छत भरभरा कर गिर गई. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग राहत और बचाव के लिए मौके पर पहुंच गए. उधर, सूचना मिलते ही थाना बाबूगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
सभी को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया
पुलिस ने आनन-फानन में मकान में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया और उन्हें बाहर निकालकर तत्काल देवनंदनी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने नमरा को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य तीन बच्चियों और महिला फरहाना का इलाज जारी है. वहीं, इस घटना को लेकर एसपी विनीत भटनागर ने बताया कि भीखनपुर गांव में एक कच्चा मकान गिरने से परिवार के ही चार बच्चों सहित एक महिला दब गए. हादसे में एक बच्ची की मृत्यु हुई है. सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : गाजियाबाद में पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 5 लाख लूटने वाले तीन शातिर बदमाशों का हाफ एनकाउंटर