पीयुष गौड/Sawan Kanwar Yatra 2025 : सावन का महीना चल रहा है और इस समय कांवड़ यात्रा चरम पर है. भोले के भक्तों में उत्साह चरम पर देखा जा रहा है. कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है. इस दौरान कई हादसे की खबर भी सामने आ रही हैं. गाजियाबाद के मोदीनगर में कांवड़ मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया है. यह हादसा गाजियाबाद जिले के गांव कादराबाद के पास हुआ, जब कांवड़िए जल लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी है. लखनऊ और ग्रेटर नोएडा में भी सड़क हादसे हुए हैं.
गंगाजल लेने जा रहे थे कांवड़िए
थाना मोदीनगर क्षेत्र के कादराबाद के पास देर रात गाजियाबाद की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने बाइक सवार कांवड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी. यह सभी युवक कांवड़ यात्रा पर निकले थे और बाइक और स्कूटी से गंगाजल लेने हरिद्वार जा रहे थे. शनिवार रात करीब बारह बजे जब वे दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गांव कादराबाद के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही एक एंबुलेंस ने उन्हें तेज रफ्तार में टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि बाइक और स्कूटी सवार कांवड़िए टक्कर के बाद हवा में उछलकर दूर जा गिरे. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई. तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं.
मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है, पुलिस पहचान की कोशिश कर रही है. पुलिस ने एंबुलेंस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.फिलहाल घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और पुलिस हादसे की पूरी जांच में जुटी है. सावन में कांवड़ यात्रा के दौरान यह हादसा सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल खड़े कर रहा है.
एक्सप्रेस वे पर हुआ सड़क हादसा
ग्रेटर नोएडा में एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कार व स्कूटी की जोरदार टक्कर हुई जिसके बाद गाड़ी ने अपना नियंत्रण खो दिया और पलट गई. जानकारी के मुताबिक कार में सवार यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया है. नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की घटना है.
लखनऊ में पिकअप और कार की टक्कर
लखनऊ के बाजारखाला थाना क्षेत्र के टूरियागंज फ्लाईओवर पर पिकअप ने कार में ज़ोरदार टक्कर मारी. टक्कर लगने से स्विफ्ट कार पलट गई. इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया जिसको इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.