trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02827202
Home >>गाजियाबाद

Ghaziabad News: तू क्यों बैठा है? ये तेरे घरवालों...हाइवे पर हरी चादर और तंबू देख भड़कीं गाजियाबाद मेयर, सुना दिया ये फरमान

Ghaziabad Viral News: गाजियाबाद मेयर का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें गयाजुद्दीन की कब्र पर हरी चादर चढ़ा कर बैठे मौलवी को लताड़ लगाती नजर आईं. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
Ghaziabad News
Ghaziabad News
Pooja Singh|Updated: Jul 05, 2025, 10:02 AM IST
Share

Ghaziabad Viral News: गाजियाबाद की मेयर सुर्खियों में आ गईं हैं. मेयर सुनीता दयाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें मेयर गयाजुद्दीन की कब्र पर हरी चादर चढ़ा कर बैठे मौलवी को खूब लताड़ा. इतना ही नहीं उन्होंने प्रसाद चढ़ाने पहुंचे सिख व्यक्ति को भी नसीहत दे डाली.

क्या है ये पूरा मामला?
यह वीडियो कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है. जब रूट निरीक्षण के लिए भ्रमण के लिए निकली थी, तभी गाजियाबाद के नए बस अड्डे के पास गयाजुद्दीन की कब्र पर भीड़ देखकर रुक गईं. जिसके बाद वहां चादर चढ़ाकर बैठने वाले एक मौलवी को खूब फटकार लगाई. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. 

जाम की समस्या पर भड़कीं मेयर
कहा जा रहा है कि गंदगी और जाम की समस्या को लेकर मेयर भड़क गईं. फिर मौलवी को जमकर लताड़ा. वहीं, प्रसाद चढ़ाने आए बलविंदर नाम के शख्स को भी गुरुद्वारा जाने के बजाय कब्र पर प्रसाद चढ़ाने को लेकर फटकारती दिखीं. इतना ही नहीं मेयर ने ग्रीन बेल्ट पर बने इस धार्मिक ढाचें को अवैध बताते हुए नगर निगम अफसरों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए.

क्या बोलीं मेयर सुनीता दयाल? 
मौलवी से उन्होंने पूछा कि तू क्यों बैठा है? ये तेरे घरवालों की जमीन है? मेयर ने कहा कि तुझे पहले भी समझाया था. तू यहां बैठ अपनी दुकानदारी चमकाने में लगा है, जब तू डासना का रहने वाला है तो वहां जाकर बैठ. उन्होंने कहा कि ग्रीन बेल्ट पर किसी भी तरह का धार्मिक, व्यावसायिक या निजी निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इतना ही नहीं मेयर ने मौलवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए और ग्रीन बेल्ट को अतिक्रमण मुक्त करने की बात भी कही.

यह भी पढ़ें: Mathura News: हथिनी नहीं...जारा कहिए जनाब, गुलामी की जिंदगी जीने वाली ने मनाई आजादी का जश्न, साथियों संग उड़ाई स्पेशल दावत

Read More
{}{}