trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02838494
Home >>गाजियाबाद

गाजियाबाद में फ‍िर थूक जिहाद! जूस में थूक मिलाने के आरोप में जमकर हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस

Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोनी इलाके में कुछ महीने पहले जूस की दुकान में मूत्र मिलाने की घटना सामने आई थी. अब कांवड़ के समय जूस में थूक मिलाने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. 

Advertisement
गाजियाबाद में फ‍िर थूक जिहाद! जूस में थूक मिलाने के आरोप में जमकर हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस
Zee Media Bureau|Updated: Jul 13, 2025, 05:07 PM IST
Share

Ghaziabad Juice Spitting Case: गाजियाबाद में एक बार फ‍िर से जूस में थूकने का मामला सामने आया है. मेरठ रोड स्थित मूवी वर्ल्‍ड के सामने दिल्‍ली जूस कार्नर के नाम से जूस की दुकान पर दो युवकों पर जूस में थूकने का आरोप लगा है. इसकी सूचना बजरंग दल और विश्‍व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को हुई तो उन्‍होंने जमकर हंगामा किया. सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई.  

कांवड़ मार्ग पर जूस में थूक मिलाने का आरोप 
सावन के पवित्र महीने में जहां पूरा देश भोलेनाथ की भक्ति में लीन है. वहीं, गाजियाबाद के मुख्य कांवड़ मार्ग दिल्ली-मेरठ रोड पर स्थित दिल्ली जूस कॉर्नर नामक दुकान विक्रेताओं ने आस्था को शर्मसार कर दिया है. सूचना मिली कि एक युवक को जूस में थूक मिलाकर पिलाया गया. मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दुकान के बाहर जमकर हंगामा किया और "हर हर महादेव", जय श्री राम" जैसे नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. 

बोतल में यूरिन जैसी संदिग्‍ध चीज बरामद
हंगामा तब और बढ़ गया जब दुकान की तलाशी के दौरान एक बोतल में यूरिन जैसी संदिग्ध चीज बरामद होने का दावा किया गया. हिंदू संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि QR कोड स्कैन करने पर दुकान मालिक का नाम भी नहीं दिखाई दिया. इससे जूस संचालन पर शक गहरा गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए खाद्य विभाग को बुलाया गया, जिसकी टीम ने मौके से जूस और बोतल का सैंपल सील कर जांच के लिए भेजा है. 

हिंदू संगठनों ने की सख्‍त कार्रवाई की मांग 
हिंदू संगठनों ने इस कृत्य को आस्था पर हमला बताते हुए कहा कि "सावन के इस पवित्र माह में जब लाखों कांवड़िये भोलेनाथ की भक्ति में रमे हैं. ऐसे में इस तरह का कृत्य न सिर्फ धार्मिक भावना को आहत करता है बल्कि लोगों की सेहत के साथ जानबूझकर की गई खिलवाड़ है. हिंदू संगठनों ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ तत्काल FIR दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी कांवड़ यात्रा के दौरान इस तरह की गंदी हरकत करने की हिम्मत न कर सके. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. बता दें कि कुछ महीने पहले भी लोनी क्षेत्र में जूस की दुकान में मूत्र मिलाने का मामला सामने आया था. 

यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा के लिए गाजियाबाद पुलिस का ट्रैफिक प्लान, कई जगह ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, भारी वाहन बैन

यह भी पढ़ें : Hapur News: हापुड़ में पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े दो शातिर बदमाश, पैर में गोली लगने से हुए घायल

Read More
{}{}