trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02575065
Home >>गाजियाबाद

शिवगंगा-ऊंचाहार से लेकर दुरंतो तक, वाराणसी-गोरखपुर समेत यूपी जाने वाली दर्जनों ट्रेनें लेट

Trains delayed today: ट्रेनों पर भी कोहरे की मार देखने को मिल रही है. शिवगंगा-ऊंचाहार से लेकर दुरंतो तक, वाराणसी-गोरखपुर समेत  उत्तर प्रदेश जाने वाली दर्जनों ट्रेनें लेट रहीं. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Advertisement
Indian Railway
Indian Railway
Shailjakant Mishra|Updated: Dec 26, 2024, 09:48 AM IST
Share

Indian Railway: सर्दी और कोहरे से लोगों के जीवन पर तो असर पड़ ही रहा है. ट्रेनों पर भी कोहरे की मार देखने को मिल रही है. कोहरे की शुरुआत से कई ट्रेनों की चाल सुस्त पड़ गई है. बीते दिन कोहरे की धुंध छाए रहने से दूर-दूर तक कुछ नहीं दिखाई दिया. इसका असर ट्रेनों पर भी पड़ा है. उत्तर प्रदेश से होकर जाने वाली कई ट्रेनें लेट रहीं. वहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने वाली करीब 18 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

अवध-असम एक्सप्रेस (15910)
इस ट्रेन के गाजियाबाद पहुंचने का समय सुबह 8 बजकर 10 मिनट है जो 4 घंटा 10 मिनट देरी से पहुंची.

ऊंचाहार एक्सप्रेस (14217)
सुबह 3.07 बजे आने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस गाजियाबाद 3 घंटे 30 मिनट की देरी से पहुंची.

विक्रमशिला एक्सप्रेस
सुबह 7:20 बजे आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस 1 घंटे 65 मिनट की देरी से पहुंची है.

एस क्रांति  सुपरफास्ट एक्सप्रेस
सुबह 7:55 बजे आने वाली एस क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1 घंटे 23 मिनट की देरी से पहुंची.

शिवगंगा एक्सप्रेस
सुबह 8:30 बजे आने वाली शिव गंगा एक्सप्रेस 1 घंटे 10 मिनट की देरी से पहुंची.

दुरंतो एक्सप्रेस
सुबह 6:40 बजे आने वाली दुरंतो एक्सप्रेस 2 घंटे 56 मिनट की देरी से पहुंची है.

पूर्वा एक्सप्रेस
सुबह 6:05 बजे आने वाली पूर्वा एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से पहुंची है.

गोडा
सुबह 9:10 बजे आने वाली गोडा दिल्ली एक्सप्रेस 1 घंटे 10 मिनट की देरी से पहुंची.

सद्भावना एक्सप्रेस
सुबह 4:45 बजे आने वाली सद्भावना एक्सप्रेस 36 मिनट की देरी से पहुंची.

बीते दिन भी कई ट्रेन कानपुर पहुंचीं लेट
02398 आनंद विहार गया स्पेशल नौ घंटे लेट रही
03309 धनबाद जम्मू तवी स्पेशल 3 घंटे
02394 नई दिल्ली पटना स्पेशल 4 घंटे लेट
05220 आनंद विहार मुजफ्फरपुर स्पेशल 7 घंटे
02563 नई दिल्ली बरौनी स्पेशल 8.30 घंटे लेट
02569 दरभंगा नई दिल्ली स्पेशल 4 घंटे
15658 ब्रह्मपुत्र मेल ढाई घंटे
09190 कटिहार मुंबई स्पेशल 3.30 घंटे
14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस ढाई घंटे
12597 गोरखपुर मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट रहीं

ठंड-बारिश का मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, अगले दो दिनों में प्रदेश में ठंड बढे़गी. कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा और गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. आज देर रात और सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा छाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के कई जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही, कुछ इलाकों में कोहरा और ठंडी हवाओं का प्रभाव जारी रहेगा. 27 दिसंबर को कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

 

Read More
{}{}