Khalistani Terrorist Arrest: प्रतिबंधित आतंकी संगठन खालिस्तान कमांडो फोर्स (KCF) के आतंकी मंगत सिंह उर्फ मंगा को यूपी एटीएस की टीम ने बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है. वह पिछले तीस साल से फरार चल रहा था. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम था. नोएडा यूनिट और गाजियाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे दबोचा है.
भाई एनकाउंटर में हो चुका ढेर
आतंकी मंगत सिंह उर्फ मंगा मूल रूप से पंजाब के अमृतसर के मझीटा का रहने वाला है. उसका भाई संगत सिंह प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान कमांडो फोर्स (केसीएफ) का प्रमुख था. 1990 में पंजाब पुलिस ने एकाउंटर के दौरान उसे मार गिराया था.भाई की तरह ही मंगत सिंह भी केसीएफ का सक्रिय सदस्य था. साल 1993 में उसको गिरफ्तार किया गया था, उसके पास से असलहा भी मिले थे.
25 हजार का ईनामी
साहिबाबाद थाने में उसके खिलाफ जानलेवा हमला व टाडा के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. आरोपी 1995 में जमानत पर जेल से छूटकर बाहर आया और फरार हो गया. इसके बाद से उसकी तलाश में पुलिस जुटी थी. गाजियाबाद पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये इनाम घोषित किया था. गाजियाबाद में उसके खिलाफ लूट व वसूली समेत अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज थे. गाजियाबाद कोर्ट ने दिसंबर, 2024 को गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.
30 साल बाद अब उसको पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उत्तर प्रदेश ATS की नोएडा यूनिट और गाजियाबाद पुलिस की संयुक्त टीम को सफलता मिली है. जानकारी के मुताबिक मंगत सिंह गाजियाबाद के विवेकानगर में रहता था. जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद वह पंजाब फरार हो गया था. आतंकी को अमृतसर के टिम्मोवाल गांव से पकड़ा गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
पड़ोसी भी थे बेखबर, बस्ती के मकान में चल रहा था जिस्म फरोशी का धंधा, 6 महिलाओं समेत 15 गिरफ्तार