UP Hindi News: श्रावण मास की शिवभक्ति और मोहर्रम की अकीदत… दोनों ही पर्व नज़दीक हैं, और इस बार एक ही महीने में इन दोनों बड़े धार्मिक आयोजनों को लेकर उत्तर प्रदेश प्रशासन ने सुरक्षा मोर्चे पर पूरी ताकत झोंक दी है. गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर और नेपाल सीमा से सटे महराजगंज तक ज़िला प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी तरह मुस्तैद है.
गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा के लिए रूट डायवर्जन
गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा को लेकर 11 जुलाई की रात 10 बजे से ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा, जो 25 जुलाई तक चलेगा. भारी वाहन जैसे ट्रक, ट्रॉला, बस और ट्रैक्टर अब प्रतिबंधित रास्तों से नहीं गुजर सकेंगे. यही नहीं, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (DME) को 19 जुलाई से पांच दिनों के लिए बंद किया जा रहा है.
एडीसीपी ट्रैफिक के मुताबिक, जल्द ही छोटे वाहनों के लिए भी नया रूट प्लान जारी होगा. आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने वाले वाहन स्वामी अनुमति लेकर ही संचालन कर सकेंगे. यात्रा के दौरान किसी असुविधा से बचने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.
गाजीपुर में गंगा किनारे सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
गाजीपुर में सावन की भीड़ और मोहर्रम के जुलूस को ध्यान में रखते हुए गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग, गोताखोरों की तैनाती, और बिजली सुरक्षा व्यवस्था जैसे कदम उठाए गए हैं. एसडीएम मनोज पाठक के नेतृत्व में टीमों ने कांवड़ यात्रा और ताजिया मार्गों का निरीक्षण किया.
पुलों व ताजिया रूट पर लटकते बिजली तारों को ठीक किया जा रहा है. बिजली के पोलों पर प्लास्टिक कोटिंग की जा रही है ताकि जलभराव या टकराव से कोई हादसा न हो. नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस मिलकर सुनिश्चित कर रहे हैं कि ये पर्व शांति और सौहार्द के साथ पूरे हों.
महराजगंज में नेपाल सीमा पर अलर्ट, आतंकी साजिश की आशंका
नेपाल सीमा से सटा महराजगंज ज़िला इन दिनों हाई अलर्ट पर है. मोहर्रम और कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र यहां बम निरोधक दस्ते, LIU, और एंटी-सबोटाज टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और धार्मिक स्थलों पर सघन चेकिंग हो रही है.
SP सोमेंद्र मीणा ने स्पष्ट किया है कि ताजिया जुलूस में किसी भी प्रकार के हथियारों के प्रदर्शन की इजाजत नहीं होगी. कोई नई परंपरा लागू नहीं की जा सकती और ताजिए की ऊंचाई भी नियंत्रित रहेगी. संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे सक्रिय किए गए हैं.