trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02722302
Home >>गाजियाबाद

UP Rain: नोएडा-गाजियाबाद में फिर बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी और बारिश, मेरठ में मां-बेटी की मौत

Rain in Noida- Ghaziabad: जैसा कि मौसम विभाग ने पूर्व अनुमान जताया था कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 18 से 20 अप्रैल तक यूपी के कई जिलों में बारिश और आंधी-तूफान का आ सकता है. नोएडा गाजियाबाद में शाम को मौसम ने अपना रंग दिखा दिया. यहां तेज हवाओं के साथ बारिश हुई.   

Advertisement
UP Rain: नोएडा-गाजियाबाद में फिर बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी और बारिश, मेरठ में मां-बेटी की मौत
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Apr 18, 2025, 11:27 PM IST
Share

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते 18 से 20 अप्रैल के बीच राज्य के 46 जिलों में बारिश और आंधी-तूफान का असर देखा जा रहा है. नोएडा और गाजियाबाद में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया, लेकिन कई जिलों में यह राहत कहर बनकर टूटी है. मेरठ में एक मकान गिरने से मां-बेटी की मौत हो गई.  

नोएडा, गाजियाबाद के शहरी क्षेत्रों में बारिश के बाद सड़कों पर ट्रैफिक रेंगता हुआ नजर आया हालांकि गुड फ्राइडे की छुट्टी की वजह से ट्रैफिम आम दिनों की तरह सड़क पर नहीं था लेकिन बारिश की वजह से फिर भी जाम लगा दिखाई दिया. 

मरेठ से लेकर अयोध्या, बाराबंकी तक बारिश का कहर
बाराबंकी, अयोध्या, मुरादाबाद, बिजनौर, मेरठ और सहारनपुर समेत कई जिलों में तेज आंधी और बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने बताया है कि इन दिनों तेज गरज के साथ बिजली गिरने और 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. 

19 अप्रैल को कहां, कैसा रहेगा मौसम
राजधानी लखनऊ में 19 अप्रैल को बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है. कानपुर, अलीगढ़, आजमगढ़, गोरखपुर और बागपत जैसे जिलों में भी 18 से 20 अप्रैल के दौरान तेज बारिश की संभावना है. गाजियाबाद और नोएडा में 18 अप्रैल को तेज हवाओं और बारिश का असर पहले ही दिख चुका है.  

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का यूपी समेत कई राज्यों में असर
मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का यह प्रभाव केवल यूपी तक सीमित नहीं रहेगा. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में भी इसी तरह का मौसम बना हुआ है.  

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी 
जहां एक ओर बारिश से भीषण गर्मी से राहत मिली है, वहीं तेज आंधी और बिजली गिरने की घटनाओं ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है. आगामी दिनों में मौसम के और अधिक बिगड़ने की संभावना है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें:  अवध में आंधी बारिश का कहर, अयोध्या- बाराबंकी में 6 लोगों की मौत, किसान रोए खून के आंसू

Read More
{}{}