IAS chandramohan Profile: उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर उत्तर प्रदेश के कई आईएएस अधिकारियों समेत 11 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है. यूपी के 6 जिलों के जिलाधिकारियों का ट्रांसफर, जिसमें अयोध्या, चंदौली, अमेठी, बदायूं, कन्नौज और इटावा जिले शामिल हैं, इनके डीएम बदल दिए गए हैं. इस तबादला सूची में चंदौली जनपद को भी नए जिला अधिकारी के रूप में नए आईएएस अधिकारी की तैनाती हुई है. मूल रूप से गाजियाबाद जिले के रहने वाले चंद्र मोहन गर्ग चंदौली जनपद के नए जिलाधिकारी होंगे. देखना यह है कि वे किस तरह जिले का नेतृत्व करते हैं और जनता के बीच अपनी पहचान बनाते हैं.
कौन हैं चंद्रमोहन मोहन गर्ग ?
प्रयागराज के नगर आयुक्त चंद्रमोहन मोहन गर्ग को चंदौली का डीएम नियुक्त किया है. वे 2016 बैच के IAS हैं. वह मूल रूप से गाजियाबाद जिले के रहने वाले हैं. पिताजी एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर हैं और माँ एक गृहिणी हैं.
डंपिंग यार्ड को हरियाली में बदलने के लिए चर्चा में रहे IS चंद्रमोहन गर्ग
बरेली के बदहाल कार्यालयों को चमकाने और प्रयागराज में महाकुंभ से पहले डंपिंग यार्ड को हरियाली में बदलने के लिए चर्चा में रहे आईएस चंद्रमोहन गर्ग चंदौली के नए जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे. दो साल पहले प्रयागराज नगर निगम आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने शहर के डंप यार्ड और विरासती कचरे को खत्म करने का जिम्मा संभाला था. इसे हासिल करने के लिए उन्होंने जापानी मियावाकी तकनीक को अपनाया और रणनीतिक रूप से चुनी गई 10 जगहों पर वृक्षारोपण शुरू किया. जिले में जिलाधिकारी के रूप में उनका पहला कार्यकाल होगा. वहीं पिछड़े जिले में शुमार चंदौली का विकास किसी चुनौती से कम नहीं होगा.
किन-किन पदों पर कर चुके हैं काम
जानकारी के मुताबिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी शुरू की और 2016 बैच में IAS के रूप में पूरे देश में 25वीं में रैंक हासिल की. मसूरी में IAS की ट्रेनिंग हासिल करने के बाद सबसे पहले उनकी पोस्टिंग असिस्टेंट मजिस्ट्रेट के रूप में बस्ती जिले में हुई, जहां उन्होंने 26 अप्रैल 2017 से लेकर 20 सितंबर 2018 तक काम किया. उनकी अगली पोस्टिंग ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में श्रावस्ती जिले में हुई जहां पर उन्होंने सितंबर 2018 से जनवरी 2020 तक काम किया. इसके बाद उनको बरेली जिले का मुख्य विकास अधिकारी बना दिया गया, जहां पर जनवरी 2020 से जून 2022 तक सफलतापूर्वक दायित्व का निर्वहन किया. इसके बाद उनकी पोस्टिंग प्रयागराज जिले में नगर आयुक्त के रूप में हुई और आज उन्हें चंदौली जनपद का जिलाधिकारी बनाकर नई तैनाती दी गई है.
प्राइवेट नौकरी में नहीं लगा दिल
चंद्र मोहन गर्ग के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने अपनी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा सेंट मेरी और एसबीडीपीएस दिल्ली से पास की. इसके बाद बीटेक की पढ़ाई के बाद कुछ दिनों तक एक प्राइवेट नौकरी भी की थी, लेकिन उसके बाद उन्होंने सब कुछ छोड़कर सिविल सर्विस की तैयारी करने की सोची. सोशियोलॉजी विषय से परीक्षा देने के बाद उन्होंने सिविल सर्विसेज में सफल हुए.
निखिल टीकाराम फुंडे का अयोध्या तबादला
चंदौली के डीएम निखिल टीकाराम फुंडे का अयोध्या तबादला हो गया है. उन्होंने 26 फरवरी 2023 से 15 अप्रैल 2025 तक चंदौली जिले का नेतृत्व किया. इस दौरान वे अपनी कार्यशैली और व्यवहार कुशलता के लिए जाने गए.टीकाराम फुंडे जनता के बीच काफी लोकप्रिय रहे.
छह जिलों के डीएम बदले गए
प्रयागराज नगर निगम के आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग को चंदौली का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. सहारनपुर के नगर आयुक्त संजय चौहान को अमेठी का डीएम बनाया गया है. इसी के साथ चंदौली के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे को अयोध्या का नया जिलाधिकारी बनाया गया है.कन्नौज के डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला को इटावा का जिलाधिकारी बनाया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को कन्नौज का जिलाधिकारी बनाकर जिले में भेजा गया है. इटावा के डीएम अवनीश कुमार राय को बदायूं का जिलाधिकारी बनाया गया है.
अयोध्या-कन्नौज से इटावा तक छह जिलों के डीएम बदले, यूपी में 16 आईएएस अफसरों के ताबड़तोड़ ट्रांसफर
UP IPS Transfer List: आगरा -गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर बदले, मथुरा-बागपत से बुलंदशहर तक एसपी भी बदले