trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02831375
Home >>गाजियाबाद

यूपी की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के साथ सड़क हादसा, हापुड़ में टोल प्लाजा के पास सामने जा रही गाड़ी से टक्कर

Hapur News: यूपी की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का हापुड़ में छिजारसी टोल प्लाजा के पास हादसा हो गया. मंत्री गुलाब देवी की गाड़ी के सामने जा रही गाड़ी से उनकी कार जा भिड़ी. क्योंकि सामने वाली कार ने अचानक ब्रेक लगा दिये थे.

Advertisement
यूपी की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के साथ सड़क हादसा, हापुड़ में टोल प्लाजा के पास सामने जा रही गाड़ी से टक्कर
Zee Media Bureau|Updated: Jul 08, 2025, 08:54 PM IST
Share

Hapur News: उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के साथ मंगलवार को हापुड़ में हादसा हो गया. गुलाब देवी का काफिला हापुड़ होते हुए दिल्ली से अमरोहा जा रहा था. इसी दौरान छिजारसी टोल प्लाजा के निकट उनके काफिले के आगे जा रही एक गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इसके चलते मंत्री की सुरक्षा में तैनात वाहन को अचानक रुकना पड़ा, लेकिन जिस गाड़ी में मंत्री गुलाब देवी थी उसका ड्राइवर यह निर्णय तुरंत नहीं ले सका और मंत्री गुलाब देवी की कार सामने जा रहे वाहन से टकरा गई.

इस दुर्घटना में चंदौसी विधायक गुलाब देवी मामूली रूप से घायल हो गईं. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे. मंत्री गुलाब देवी को आनन- फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मंत्री गुलाब देवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें मामूली चोट लगी है और उनका इलाजा जारी है. 

बीते दिनों भाजपा विधायक फतेहबहादुर के साथ भी हुई थी दुर्घटना

बता दें कि पिछले दिनों भाजपा विधायक फतेहबहादुर के साथ भी हादसा हो गया था. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे उनकी कार को सामने गलत दिशा से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी थी. इस हादसे में कैंपियरगंज विधायक फतेहबहादुर बुरी तरह से घायल हो गए थे. पास के निजी अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें लखनऊ रेफर किया गया था.

ये भी पढ़ें: कपड़ों में प्रेस करने वाले गरीब पिता की दलित बेटी कैसे बनी टीचर, आज हैं यूपी की शिक्षा मंत्री

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: यूपी के 75 जिलों में सबसे नया जिला कौन सा, अच्छों-अच्छों को नहीं पता होगा इसका जवाब

 

 

Read More
{}{}