गाजीपुर: यूपी के गाजीपुर जिले में हाइटेंशन तार की चपेट में आकर 5 लोग झुलस गए. इनमें से चार की मौत हो गई. काशी दास बाबा के पूजा की तैयारी करते समय यह हादसा हुआ. हरा बांस गाड़ते समय युवक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए. बांस बिजली के तार की चपेट में आने से धू धू कर जल उठा.
हादसे में 35 वर्षीय छोटेलाल यादव,29 वर्षीय कल्लू,23 वर्षीय गोरख यादव और 19 वर्षीय अमन यादव की मौत हुई है जबकि तीन अन्य लोग घायल हैं, जिनका मऊ में इलाज चल रहा है. घटना मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव की है.एसपी गाजीपुर ने बताया 4 की मौत हो चुकी है. 2 की हालत गंभीर है. कुल 5 झुलसे हैं.
डिस्क्लेमर: इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से मिली जानकारी के जरिए हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जी यूपी यूके के साथ।