मनोज चतुर्वेदी/बलिया: ना वो दिखने में मजबूर लग रही थी और ना ही पहनावे से भिखारी. लेकिन उनकी हरकत ने सभी को हैरान कर दिया. घटना है बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र की. यहां गुरुवार के दिन सड़क पर कुछ लड़कियां भीख मांग रही थी. वैसे किसी का भीख मांगना कोई नई या हैरानी करने वाली बात नहीं है. लेकिन इन लड़कियों को भीख मांगते देख हर कोई हैरान था.
जींस पहने अमीर दिखने वाली लड़कियों ने मांगी भीख
जींस और शर्ट पहने लड़कियों को भीख मांगते देख स्थानीय लोगों का दिमाग चकरा गया. शक्ल सूरत और पहनावे से लड़कियां कहीं से भी भिखारी नहीं लग रही थी. कुछ लड़कियों ने हाथ में कोई किताब ले रखी थी. आने जाने वाले लोगों से लड़कियां पैसे मांग रही थी और पूछने पर कहती थी कि किताब ले लीजिए. स्थानीय लोगों को यह नजारा थोड़ा अटपटा लगा तो किसी ने पुलिस को इत्तला कर दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़कियों को हिरासत में लिया
आनन फानन में पहुंची पुलिस ने पांच लड़कियों को हिरासत में लिया और उन्हें थाने लेकर पहुंची, जहां पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि वह राजस्थान की रहने वाली है लेकिन जब उनका आधार कार्ड चेक किया गया तो वह गुजरात की निकली.
दरअसल बलिया के कई इलाकों में ऐसी लड़कियां सड़क पर खड़े होकर भीख मांगने का काम कर रही हैं. वहीं पुलिस अब इन लड़कियों की कुंडली खंगानले में लगी है कि आखिरकार जींस पहनकर भीख मांगने की नौबत क्यों आई और आखिरकार राजस्थान या फिर गुजरात से लड़कियां बलिया तक क्यों पहुंची.
भीख मांगने वाली लड़कियों की हो रही वेरीफिकेशन
इस मसले पर कोई भी पुलिस अधिकारी बयान तो नहीं दिया लेकिन पुलिस ने पांचो लड़कियों को हिरासत में लेकर महिला थाने पहुंची और उनका वेरिफिकेशन किया जा रहा है. इन लड़कियों की जांच में प्रमुख तौर पर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं यह लड़कियां मानव तस्करी का शिकार तो नहीं या फिर किसी गैर कानूनी गतिविधियों में फंसी हुई तो नहीं हैं. सुखपुरा थाना पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: यूपी का 'नाग लोक'! इस गांव में तीसरे दिन भी सांप निकलने का सिलसिला जारी, वन विभाग भी हैरान
ये भी पढ़ें: मेरठ के बाद यूपी के इस शहर में निकला सांपों का जखीरा, घर में ड्रम के नीचे बसा था 100 सांपों का परिवार