trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02768288
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

गोंडा में मजार निर्माण के लिए खुदाई के दौरान बड़ा हादसा, मिट्टी धंसने से 3 की मौत एक की हालत गंभीर

Gonda news: गोंडा जिले में मजार निर्माण के लिए जेसीबी से खुदाई के दौरान मिट्टी का टीला धंस गया. जिससे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है.

Advertisement
Gonda news
Gonda news
Zee Media Bureau|Updated: May 22, 2025, 09:37 AM IST
Share

अतुल कुमार/गोंडा: गोंडा जिले में मजार निर्माण के लिए जेसीबी से खुदाई के दौरान मिट्टी का टीला धंस गया. जिससे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है. हादसे की सूचन मिलते ही छपिया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है.

छपिया थाना क्षेत्र का मामला
मामला  छपिया थाना क्षेत्र के पिपरा माहिमा गांव में स्थित मासूम-ए-मिल्लत की मजार के दोनों साइड जेसीबी से मिट्टी खुदाई के दौरान मिट्टी के ढहने से एक बड़ा हादसा हुआ है. मिट्टी के धंसने से 38 वर्षीय फरजान रहा, 50 वर्षीय शकील अहमद, 14 वर्षीय अशद और 20 वर्षीय फकीर अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादुल्लाह नगर ले जाया गया.

एक की हालत गंभीर, लखनऊ रेफर
जहां डॉक्टरों द्वारा शकील अहमद,अशद और फकीर अहमद को मृत घोषित कर दिया गया है तो वहीं फरजान रहा की हालत को गंभीर देखते हुए इलाज के लिए लखनऊ हायर सेंटर रेफर किया गया है जहां पर इलाज चल रहा है. मौत की खबर सुनकर मृतकों के परिजनों में मातम का माहौल है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे छपिया थाना अध्यक्ष संजीव वर्मा द्वारा तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच में छपिया थाने की पुलिस जुटी हुई है.

Read More
{}{}