trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02662693
Home >>गोरखपुर

गोरखपुर रूट की 122 ट्रेनें 22 दिनों तक रहेंगी रद्द, प्रयागराज जंक्शन जाने वाले 14 ट्रेनें डाइवर्ट

Train Cancelled News: पूर्वोत्तर रेलवे की गोरखपुर से होकर जाने वाली रूटीन और स्पेशल ट्रेनों को मिलाकर 122 ट्रेनें रद्द रहेंगी. 12 अप्रैल से 3 मई के बीच ब्लॉक रहेगा. इस दौरान गोरखपुर में यार्ड रिमॉडलिंग का काम किया जाएगा. 

Advertisement
Train Cancelled News
Train Cancelled News
Zee Media Bureau|Updated: Feb 27, 2025, 09:54 AM IST
Share

Train Cancelled News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अप्रैल में अगर ट्रेन से सफर का प्लान बना रहे हैं तो जान लें. पूर्वोत्तर रेलवे की गोरखपुर से होकर जाने वाली रूटीन और स्पेशल ट्रेनों को मिलाकर 122 ट्रेनें रद्द रहेंगी. 12 अप्रैल से 3 मई के बीच ब्लॉक रहेगा. इस दौरान गोरखपुर में यार्ड रिमॉडलिंग का काम किया जाएगा. ऐसा पहला मौका है जब पूर्वात्तर रेलवे ने इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द किया है.

रेलवे बोर्ड ने इस ब्लॉक को हरी झंडी दिखा दी है. ब्लॉक के दौरान डोमिनगढ़ से गोरखपुर तक तीसरी लाइन का काम पूरा किया जा चुका है. अब इस लइन को इंटरलाकिंग के लिए ब्लॉक किया गया है. ऐसे में गोरखधाम, वैशाली जैसी ट्रेनों को छोड़ दें तो बाकी ट्रेनें रद्द रहेंगी. इनमें से कुछ का रूट बदला जाएगा तो कुछ को शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा. 12 अप्रैल से 3 मई तक प्री एनआई और एनआई का काम किया जाएगा.

मुंबई रूट की एक ट्रेन को छोड़ देंतो बाकी सभी ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसके अलावा कुशीनगर एक्सप्रेस को गोमतीनगर से चलाई जाएगी. यानी ब्लॉक के चलते मुंबई जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. हालांकि काम पूरा होने के बाद यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. बेवजह ट्रेनों की रुकावट थमेगी. अभी ट्रेनों को ट्रैक खाली नहीं मिलने पर रुकना पड़ता है, लेकिन दोहरीकरण का काम पूरा होने पर यात्रियों को राहत मिलेगी.

प्रयागराज जंक्शन जाने वाले ये ट्रेनें डाइवर्ट
महाशिवरात्रि के बाद भी संभावित भीड़ को देखते हुए 28 फरवरी को 14 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. यह, प्रयागराज जंक्शन नहीं जाएंगी. वापसी में भी ये ट्रेनें झांसी व कानपुर होकर जाएंगी. प्रयागराज एक्सप्रेस होली तक सूबेदारगंज से चलेगी. महाकुंभ से पहले नई .दिल्ली रूट की कई ट्रेनों को सूबेदारगंज शिफ्ट कर दिया गया था. 28 फरवरी के बाद इन ट्रेनों का फिर से प्रयागराज जंक्शन पर संचालन होना था लेकिन आगामी भीड़ को देखते हुए अब होली तक इन्हें सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से संचालित किया जाएगा.

28 फरवरी को ये ट्रेनें रहेंगी डायवर्ट
2562 नई दिल्ली जय नगर
15657 दिल्ली कामख्या
12506 आनंद विहार ट. कामख्या
12488 आनंद विहार ट. जोगबनी
15484 दिल्ली अलीपुरद्वार
12165 लोकमान्य तिलक ट.गोरखपुर
12539 यशवंतपुर लखनऊ
15017 लोकमान्य तिलक ट. गोरखपुर
11061 लोकमान्य तिलक जय नगर
18205 दुर्ग नौतनवा
11071 लोकमान्य तिलक बलिया
11037 पुणे गोरखपुर
22969 ओखा बनारस
22535 रामेश्वरम बनारस

Read More
{}{}