अमित त्रिपाठी/महराजगंज: यूपी के महराजगंज जिले में जिला बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. यहां पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश और खंड शिक्षा अधिकारियों की तहरीर पर परिषदीय विद्यालय में पढ़ाने वाले तीन शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है. वही चार अन्य को बर्खास्त किया गया है.
फर्जी डॉक्यूमेंट से ली नौकरी
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे ने बताया बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात 6 से 7 शिक्षकों के खिलाफ फर्जी डॉक्यूमेंट लगाकर नियुक्ति प्राप्त किए हैं. जन शिकायतों के आधार पर जांच पड़ताल में सत्यता मिलने पर इन शिक्षकों के खिलाफ पत्रावली जारी कर दी गई है. जिसमें तीन शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है.
शिक्षा विभाग में कार्रवाई से मचा हड़कंप
वही चार अन्य के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा रही है. इसमें कई ऐसे भी शिक्षक मिले हैं. जिनके फर्जी डॉक्यूमेंट की जांच एसटीएफ कर रही है. जिला बेसिक शिक्षा विभाग के इस बड़ी कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप देखने को मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से मिली जानकारी के जरिए हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जी यूपी यूके के साथ।
यह भी पढ़ें - UP News Live: दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी, सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 1200 जोड़ों को दिया आशीर्वाद
यह भी पढ़ें - जगदंबिका पाल के सामने ही बिफर पड़े शोहरतगढ़ के विधायक, BEO को सुनाई खरी-खोटी, अब वायरल हो रहा वीडियो