trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02655407
Home >>गोरखपुर

अक्षरा सिंह-खेसारी लाल से अल्ताफ रजा तक, यूपी के इस शहर में तीन दिन चलेगा सितारों का 'महाकुंभ मेला'

Ambedkarnagar Mahotsav 2025: अंबेडकरनगर विकास एवं विरासत महोत्सव 2025  कल यानी 22 फरवरी से शुरू हो रहा है, इस तीन दिवसीय महोत्सव में तमाम तरह के सांस्कृतिक और मंनोरंजन कार्यक्रम होंगे जिसमें बॉलीवुड सिंगर शबार साबरी, भोजपुरी सितारे खेसारीलाल, अल्ताफ रजा, अक्षरा सिंह समेत पद्मश्री कवि डॉ. सुरेंद्र शर्मा जैसे तमाम दिग्गज हिस्सा लेंगे.

Advertisement
अक्षरा सिंह-खेसारी लाल से अल्ताफ रजा तक, यूपी के इस शहर में तीन दिन चलेगा सितारों का 'महाकुंभ मेला'
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Feb 21, 2025, 04:20 PM IST
Share

Ambedkarnagar News: अंबेडकरनगर में 22 फरवरी यानी कल से तीन दिवसीय विकास एवं विरासत महोत्सव 2025 की जोरदार शुरुआत होने जा रही है. मंडलायुक्त अयोध्या गौरव दयाल इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. इस बार महोत्सव पूरी तरह से आम जनता को समर्पित रहेगा, इसलिए किसी भी प्रकार के पास जारी नहीं किए जाएंगे.

मनोरंजन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का शानदार संगम
तीन दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में हिंदी और भोजपुरी के जाने-माने कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. पहले दिन बॉलीवुड गायक शबाब साबरी और भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह दर्शकों को झुमाएंगे. 23 फरवरी को गायिका ममता शर्मा अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरेंगी. इसी दिन आयोजित होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में प्रतिष्ठित कवि पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र शर्मा, डॉ. अनामिका जैन अंबर, शंभू शिखर, दमदार बनारसी और अभय निर्भीक अपनी रचनाओं से समां बांधेंगे. महोत्सव के अंतिम दिन 24 फरवरी को सूफी गायक अल्ताफ रजा और भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपनी प्रस्तुतियों से समापन को यादगार बनाएंगे.

बच्चों और महिलाओं के लिए खास कार्यक्रम
महोत्सव में सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि डॉग शो और हेल्दी बेबी शो से खास कार्यक्रम भी होंगे. स्कूली बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलेगा. वहीं एक जनपद, एक उत्पाद योजना के तहत महिला समूहों के उत्पादों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे.

यातायात और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाममहोत्सव के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए सभी एसडीएम और सीओ अपने अधीनस्थों के साथ मुस्तैद रहेंगे. स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा अवसर दिया जाएगा.

तीन दिन तक चलने वाला यह महोत्सव संस्कृति, कला और मनोरंजन का अद्भुत संगम होगा, जिसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी देखें:  हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर बनेगा, भक्तों को महाजाम से मुक्ति, मंदिरों से गंगा घाट तक दिखेगी भव्यता-दिव्यता

 

 

Read More
{}{}