Kushinagar News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बुधवार को कुशीनगर पहुंचे. वे यूपी के कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चार्टर्ड विमान से उतरे, जहां बड़ी संख्या में भक्तों ने उनका भव्य स्वागत किया.
औरंगजेब की तारीफ पर जताई नाराजगी
धीरेंद्र शास्त्री ने औरंगजेब की तारीफ करने वालों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है. उन्होंने कहा, "भारत वह देश है जहां छत्रपति शिवाजी, वीर संभाजी और महाराणा प्रताप जैसे महान योद्धा हुए, जिनकी तलवारों की गूंज आज भी इतिहास में दर्ज है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि आज कुछ लोग औरंगजेब की तारीफ कर रहे हैं. ऐसे लोगों को भारत के असली इतिहास को समझने की जरूरत है."
उन्होंने आगे कहा, "अब देश की दशा और दिशा दोनों बदल रही हैं. प्राचीन भारतीय संस्कृति फिर से जागृत हो रही है और आने वाले समय में भारत पुनः हिंदू राष्ट्र बनेगा."
बिहार के गोपालगंज में है धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा
धीरेंद्र शास्त्री 6 से 10 मार्च तक कुशीनगर की सीमा से लगे बिहार के गोपालगंज में रहेंगे. वे यहां रामनगर स्थित राम जानकी मठ में हनुमंत कथा का आयोजन करेंगे. इस दौरान 8 मार्च को दिव्य दरबार भी लगेगा, जिसका श्रद्धालु बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
कुशीनगर और बिहार से पुराना नाता
कुशीनगर पहुंचते ही मीडिया से बातचीत के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने बिहार और कुशीनगर से अपने पुराने नाते की बात कही. उन्होंने कहा, "बिहार की पावन भूमि पर आकर हमेशा एक अलग ऊर्जा का अनुभव होता है. हमारा उद्देश्य केवल सनातन का प्रचार करना है. हिंदू समाज को संगठित करना और उसे मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है. हिंदू कभी बंटे नहीं, हमेशा एकजुट रहें, यही हमारा संकल्प है."
हनुमंत कथा में उमड़ेगा जनसैलाब
गोपालगंज के राम जानकी मठ में 5 दिनों तक हनुमंत कथा का आयोजन किया जा रहा है. आयोजकों के मुताबिक, कथा में एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
धीरेंद्र शास्त्री के प्रवास को देखते हुए 2200 से ज्यादा पुलिसकर्मी और व्यवस्था के लिए कई बड़े अधिकारी तैनात किए गए हैं. मठ और आसपास के इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो.
बता दें कि बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री पहले भी बिहार आते रहे हैं. पिछले साल सितंबर में धीरेंद्र शास्त्री 6 दिन बिहार के बोधगया में रुके थे. और मई 2023 में भी उन्होंने पटना में प्रवास किया था.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें : रमजान में मुस्लिम छात्रों की घंटे भर पहले छुट्टी पर बवाल, हिन्दू संगठनों ने घेरा स्कूल, पुलिस को हालात संभालने में छूटा पसीना