trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02670765
Home >>गोरखपुर

Gorakhpur News : होली और रमजान पर कड़ा पहरा, अफसरों ने संभाला मोर्चा, सीएम योगी ने दिए ये सख्त निर्देश

Gorakhpur Latest News : होली और रमजान दोनों त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों अलर्ट रहने के निर्देश दिए है और सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किए जाएं.   

Advertisement
Gorakhpur News
Gorakhpur News
Zee Media Bureau|Updated: Mar 06, 2025, 08:37 AM IST
Share

Gorakhpur News Hindi : उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बैठक के दौरान सभी अफसरों को निर्देश दिया कि वह होली और रमजान को देखते हुए अलर्ट रहें. सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए जाएं. पारंपरिक रूप से निकलने वाले रैली को लेकर सावधानी बनाए रखें. कहीं से कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए. 

बैठक के दौरान दिए निर्देश 
बुधवार को दो दिवसीय प्रवास पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने मंदिर परिसर में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि सभी थाना क्षेत्रों में पीस कमेटी की बैठकें कर लें. निकलने वाली रैली को लेकर सावधानी बनाए रखें. अगर अच्छा सुझाव आता है तो उसको अमल में लाएं. 

निर्माण परियोजनाओं के बारे में ली जानकारी 
सीएम योगी ने जिले में चल रही निर्माण परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली और कहा कि विकास परियोजनाओं पर लगातार मॉनीटरिंग करते रहें. ध्यान रखें कि सभी परियोजनाओं का काम समय से पूरा हो जाए. मुख्यमंत्री ने पैडलेगंज-ट्रांसपोर्टनगर सिक्सलेन, फ्लाईओवर, नकहा और गोरखनाथ ओवरब्रिज के साथ खजांची और पादरी बाजार फ्लाईओवर के निर्माण की प्रगति के बारे में पूछा. 

बैठक में बड़े-बड़े अफसर रहें मौजूद 
सीएम योगी ने आयुष विश्वविद्यालय की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि नालियों के ऊपर उबड़-खाबड़ सिल्ली नहीं होनी चाहिए. उसको अच्छे से व्यवस्थित किया जाए, जिससे फुटपाथ के रूप में उसका इस्तेमाल किया जा सके. बैठक में कमिश्नर अनिल ढींगरा, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर समेत प्रमुख अफसर मौजूद थे. 

स्मृति भवन का निर्माण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुफ्तीपुर में परमहंस योगानंद की जन्मस्थान पर स्मृति भवन का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि वहां राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के आवक की दृष्टि से सभी जरूरी सुविधाएं विकसित की जाएं. 

यह भी पढ़ें - Gorakhpur News : 2500 लाभार्थियों को मिलेगा ब्याजमुक्त लोन, गोरखपुर-बस्ती मंडल के युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए सीएम योगी देंगे सक्सेस टिप्स

यह भी पढ़ें - Gorakhpur News : गोरखपुर में फर्जी डिग्री रैकेट का भंडाफोड़, कर्नाटक से लेकर राजस्थान तक की डिग्रियां बेचता था सरकारी डॉक्टर

 

 

 

 

Read More
{}{}