trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02709929
Home >>गोरखपुर

दनादन गोलियों से थर्राया कुशीनगर, यूपी पुलिस ने बिहार के वांटेड अपराधी को दबोचा

उत्तर प्रदेश का सीमावर्ती जिला कुशीनगर मंगलवार को गोलियों से थर्रा उठा.

Advertisement
Kushinagar Police Encounter
Kushinagar Police Encounter
Zee Media Bureau|Updated: Apr 08, 2025, 01:57 PM IST
Share

Kushinagar Police Enounter News: उत्तर प्रदेश का सीमावर्ती जिला कुशीनगर मंगलवार को गोलियों से थर्रा उठा. यूपी पुलिस की टीम ने यहां पुलिस एनकाउंटर में बिहार के वांटेड अपराधी को घेरा.गोलीबारी और लुकाछिपी के खेल के बीच 25 हजार के इनामी बदमाश कुतुबुद्दीन उर्फ छोटे को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश घायल भी हुए हैं.गिरफ्तार कुतुबुद्दीन ने बिहार के गोपालगंज जिले में पुलिस होमगार्ड पर जानलेवा हमला किया था. शराब तस्करी और गोतस्करी में कई मामलों में गिरफ्तार बदमाश वांछित था. सेवरही के गैगेस्टर सहित थाना तमकुहीराज के मुकदमे में भी बदमाश कुतुबुद्दीन उर्फ छोटे वांछित चल रहा था.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस के कई थानों की टीम ने मिलकर उसकी घेराबंदी की. थाना पडरौना, थाना रामकोला, थाना कप्तानगंज , थाना रविन्द्रनगर धूस, थाना नेबुआ नौरंगिया, साइबर सेल और स्वाट की संयुक्त टीम ने पुलिस मुठभेड़ में उसे घेरा.इस दौरान गोलीबारी हुई और कुतुबुद्दीन उर्फ छोटू,जावेद अख्तर उर्फ लड्डन मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया.कुतुबुद्दीन उर्फ छोटू पर 9 के करीब मुकदमे दर्ज हैं.

कुतुबुद्दीन पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है.रामकोला थाना अंतर्गत परसौनी गांव के पास का यह मामला है.उनके पास से पिस्टल और कारतूस भी बरामद हुए हैं. साथ ही बाइक और मोबाइल फोन भी मिले हैं.एसपी कुशीनगर संतोष मिश्रा का कहना है कि पुलिस ने सटीक सूचना के बाद ये अभियान चलाया और उसे धर दबोचा.

Read More
{}{}