trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02770890
Home >>गोरखपुर

गोरखपुर चिड़ियाघर में इन पक्षियों ने किया कांड, बाघिन समेत 5 जीव बर्ड फ्लू से संक्रमित, दर्शक रोके गए

Gorakhpur Zoo News: बर्ड फ्लू का खतरा गोरखपुर चिड़ियाघर के आसमान पर मंडरा रहा है. चिड़ियाघर प्रशासन सकते में है.  वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. जू दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया है. जानें चिड़ियाघर में कैसे इंफेक्शन फैला...

Advertisement
gorakhpur news
gorakhpur news
Preeti Chauhan|Updated: May 24, 2025, 07:34 AM IST
Share

Gorakhpur Zoo News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में बर्ड फ्लू की पुष्टि ने पूरे शहर में हड़कंप मच गया है. चिड़ियाघर में बाघिन, तेंदुए समेत पांच जानवरों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. रिपोर्ट आने के बाद सभी वन्यजीवों को आईसोलेट किया गया. उधर, चिड़ियाघर में मरे तीन कौओं की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.चिड़ियाघर में बाघिन-तेंदुआ समेत पांच वन्यजीव बर्ड फ्लू से संक्रमित मिले हैं. इतने जानवरों में संक्रमण मिलने से चिड़ियाघर में हड़कंप मच गया है.

बर्ड फ्लू से  बाघिन शक्ति की मौत 
शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में बाघिन शक्ति की मौत बर्ड फ्लू से हुई थी.  इसके बाद परिसर और वेटलैंड में कई कौए मरे मिले थे.  कौओं के साथ ही चिड़ियाघर के वन्यजीवों का सैंपल भी जांच के लिए राष्ट्रीय उच्च पशु रोग संस्थान, भोपाल भेजे गए थे.  शुक्रवार को भोपाल से आई रिपोर्ट में बाघिन मैलानी, तेंदुए के दो शावक, एक हिमालयन गिद्ध और कॉकाटील में संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं, तीन कौओं की मौत का कारण भी बर्ड फ्लू संक्रमण ही था.नौ मई को परिसर और वेटलैंड के आसपास तीन और कौवे मृत मिले थे. तीन कौओं समेत 7 में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. अन्य सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इससे साफ है कि कौओं के माध्यम से चिड़ियाघर में बर्ड  फ्लू  पहुंचा  है. सभी जानवरों को कौओं से दूर रखने के प्रयास हैं.

चिड़ियाघर प्रशासन ने उठाए तत्काल कदम 
मामले की गंभीरता को देखते हुए चिड़ियाघर प्रशासन ने तत्काल कदम उठाए हैं. यहां रखे गए सभी जानवरों और पक्षियों के सैंपल लेकर  जांच के लिए भेजे जाएंगे. चिड़ियाघर परिसर को पूरी तरह सैनिटाइज किया जा रहा है. कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरणों के साथ ही काम करने के निर्देश दिए गए हैं.  वन्यजीवों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें आइसोलेट (Isolate) कर दिया गया है. 

चिड़ियाघर दर्शकों के लिए बंद
बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिड़ियाघर (Chidiyaghar) को दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया है. प्रशासन का कहना है कि जब तक संक्रमण पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जाता, तब तक चिड़ियाघर नहीं खोला जाएगा. 

यूपी में बर्ड फ्लू का अलर्ट! गोरखपुर में बाघिन की मौत के बाद लखनऊ-कानपुर- इटावा ‘लायन सफारी’ जू आम जनता के लिए बंद
 

 

Read More
{}{}