Gorakhpur Hindi News/नागेन्द्र त्रिपाठी: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद से एक ऐसा हादसा सामने आया है, जिसने एक मां की दुनिया उजाड़ दी और पूरे गांव को गमगीन कर दिया. जब एक 18 वर्षीय किशोर को सोते वक्त सांप ने डस लिया. इलाज के लिए कई अस्पतालों के चक्कर काटे गए, लेकिन शाम तक उसकी सांसें थम गई. परिवार में इकलौते बेटे की मौत के बाद अब मां और बहन अकेली रह गई हैं, और घर की दीवारें तक इस दर्द को बयां करती नजर आ रही हैं.
कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला गोला थाना क्षेत्र के भर्रोह गांव की बताई जा रही है. जहां पर गांव निवासी अनाथ किशोर विश्वजीत उर्फ राज सिंह (18) शुक्रवार की भोर में अपने विस्तर पर सो रहा था, तभी एक विषैले सांप ने उसकी गर्दन पर डंस लिया. डंक लगने के बाद राज की नींद टूटी और उसने परिजनों को बताया कि गर्दन में किसी चीज ने काट लिया है. परिजनों को शुरुआत में चूहे के काटने का भ्रम हुआ, क्योंकि उन्हें वहां कोई सांप नजर नहीं आया.
हालत बिगड़ने पर दौड़ाया अस्पताल
सुबह करीब 7 बजे राज को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी. परिजन उसे गोला के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर पेट दर्द का इलाज करते रहे. लेकिन दोपहर होते-होते जब हालत बिगड़ने लगी, तो उसे बड़हलगंज के दुर्गावती अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां डॉक्टरों ने बताया कि यह सांप के डसने का मामला है, जिसके बाद परिजन उसे मऊ के फातिमा अस्पताल लेकर भागे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. शाम करीब 5 बजे इलाज के दौरान राज की मौत हो गई.
चार साल की उम्र में सिर से उठा पिता का साया
राज के पिता विश्वनाथ सिंह की मौत राज के केवल चार साल की उम्र में हो गई थी. इसके बाद उसकी मां अनिता देवी (55) ने भर्रोह गांव के एक स्कूल में छोटी दुकान चलाकर राज और उसकी छोटी बहन खुशी (15) को पाला. राज बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था.
गांव में शोक की लहर
इकलौते बेटे की असामयिक मौत से मां अनिता सदमे में हैं और बेसुध हालत में हैं. बहन खुशी रो-रोकर बेहाल है. गांव के लोग इस त्रासदी से स्तब्ध हैं. हर कोई राज की मौत को लेकर दुखी है और परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहा है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
और पढे़ं: सांप ने 10 बार काटा, सुनसान रात में खतरनाक सांप ने किया ऐसा कांड, जिसने देखा वो दहल उठा